चण्डीगढ़ : श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27-बी में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत उत्साह, श्रद्धा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ, जिसके पश्चात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत वाईस चेयरमैन आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी), चंडीगढ़ जोन, आकाश जैन, डॉ. अशोक गुप्ता (दृष्टि आई हॉस्पिटल) एवं वरिष्ठ पत्रकार महावीर जैन, एडवोकेट दीपक जैन व अमित जैन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिगंबर जैन सोसाइटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष धर्म बहादुर जैन ने की। उनके साथ एडवोकेट आदर्श जैन, संत कुमार जैन, राजा बहादुर सिंह जैन, शरद जैन, करुण जैन, रमेश जैन, निखिल जैन, विजय जैन, इन्दर मल जैन, डाक्टर सर्वेश जैन व नीरज जैन तथा चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, बच्चों की प्रस्तुतियों, और प्रेरणादायक उद्बोधनों के माध्यम से आज़ादी के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई।