भोरंज 15 अगस्त। 79वां स्वतंत्रता दिवस का उपमंडल स्तरीय समारोह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के प्रांगण में बड़े हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
उन्होंने कहा कि प्रदेश ने निरंतर उन्नति करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं और इस समय अन्य पहाड़ी राज्यों की तुलना में हिमाचल प्रदेश सबसे शीर्ष व अग्रणी राज्य बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बागवानी, बिजली, उद्योग और पर्यटन इत्यादि के क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़ रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने इन सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
समारोह में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, डीएसपी लालमन शर्मा, बीएमओ डॉ. ललित कालिया, एसएचओ इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा, अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित भी उपस्थित रहे।