बिलासपुर, 15 अगस्त 2025: जिला स्तरीय 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, वनमित्र तथा एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

समारोह से पूर्व शिक्षा मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह पावन अवसर हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और राष्ट्रनिर्माताओं को स्मरण करने का है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन के समय गरीबी और संसाधनों की कमी जैसी चुनौतियों को पार करते हुए आज प्रदेशवासी मेहनत और ईमानदारी के बल पर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 6 हज़ार पद भरे गए, जिनमें 4 हज़ार पद बैच के आधार पर, 484 पद सहायक प्रोफेसर तथा 685 पीजीटी के पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 3100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है और 937 टीजीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके अतिरिक्त सीएंडवी तथा जेवीटी पदों की भर्ती भी शीघ्र शुरू की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिलासपुर अपनी लोक संस्कृति और परंपरा के लिए पूरे प्रदेश में विशेष पहचान रखता है। यहां के वीर सपूतों ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में बल्कि देश की सुरक्षा में भी अदम्य साहस का परिचय दिया है।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें स्वतंत्रता सेनानी सहज राम,
स्वतंत्रता सेनानी संगठन अध्यक्ष प्रेमी देवी, स्वतंत्रता सेनानी छोटा राम की पत्नी प्रेमी स्वतंत्रता सेनानी देवी राम पुत्र प्रेमलाल, स्वतंत्रता सेनानी गांधी राम के सुपुत्र राजकुमार को भी सम्मानित किया इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष अमरनाथ धीमान, के.के. फाउंडेशन अध्यक्ष के.के. कश्यप, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अखिल कुमार, गोवंश सेवा में योगदान देने वाले सुनील कुमार, आराधना स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष वंदना कुमारी, नेहा मानव समिति सदस्य पवन बरुर, थाईलैंड में आयोजित अंडर-16 पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता शब्द गौतम, चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्फबॉल चैंपियनशिप प्रतिभागी रिद्धिमा जसवाल, 150 से अधिक बार रक्तदान करने वाले सुशील पुंडीर, मोक्ष धाम में निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाने वाले समाजसेवी राजकुमार सोनी, दंत चिकित्सक प्रशांत अचार्य, उपायुक्त कार्यालय के संदीप ठाकुर, रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, फोरमैन मस्तराम चौधरी, फोरमैन सुखराम ठाकुर, दिनेश कुमार, नगर परिषद बिलासपुर के जेई मोहित शर्मा, कनिष्ठ सहायक वासुदेव शर्मा, सहायक उप-निरीक्षक दिनेश कुमार व संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, सतीश कुमार, केवल ठाकुर, संजिव संतराम, मंगल सिंह, महिला आरक्षी अनिता कुमारी, उपायुक्त कार्यालय की अमरजीत कौर, नगर परिषद बिलासपुर के दीपक कुमार, सरोज, उदय सिंह, आदर्श कल्याण, चेतन राजकुमार, मोहित कुमार (सफाई कर्मचारी) शामिल हैं।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांदला के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति समूहगान, जेएनवी कोठीपुरा की छात्राओं ने हरियाणवी लोकनृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के छात्रों ने भांगड़ा, बिलासपुर कॉलेज के छात्रों ने बिलासपुरी लोकनृत्य और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) बिलासपुर की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विधायक रणधीर शर्मा, विधायक जीत राम कटवाल, विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, तिलक राज शर्मा, वीरू राम, किशोर, उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अध्यक्ष जिला परिषद विमला देवी, अध्यक्ष नगर परिषद बिलासपुर कमल गौतम, हिमुडा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सदस्य जितेंद्र चंदेल, निदेशक सहकारी बैंक सुनील शर्मा, पूर्व कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार, सदस्य जिला बाल कल्याण समिति तृप्ता ठाकुर, बोर्ड सदस्य एचआरटीसी संदीप संख्यान, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, जिले के विभिन्न शहीद परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।