चण्डीगढ़, 15.08.25- : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13वीं बटालियन द्वारा एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन पिंगलवाड़ा संस्था के सहयोग से किया गया। यह कार्यक्रम देशभक्ति और सामाजिक सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण बना। इस अवसर पर 13वीं बटालियन की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने पिंगलवाड़ा में निवास कर रहे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को मिठाइयाँ और फल वितरित किए तथा उनके साथ आत्मीय संवाद किया। उनका यह स्नेहपूर्ण व्यवहार सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा। पिंगलवाड़ा संस्था एक प्रसिद्ध सेवा संस्था है, जो अनाथ, विकलांग, मानसिक रूप से अस्वस्थ और निराश्रित लोगों की सेवा में निरंतर कार्यरत है। यह संस्था निःस्वार्थ सेवा और मानवीय करुणा का प्रतीक है।

कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पिंगलवाड़ा द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्ग की सहायता के महत्व पर बल दिया और सभी में राष्ट्रप्रेम एवं तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना जागृत की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उधम एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी समर्पित सहभागिता ने आयोजन को सार्थक और प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में एकता, सेवा और देशभक्ति का संदेश छोड़ा।