चण्डीगढ़, 15.08.25- : श्री चैतन्य गोरिया मठ, सेक्टर 20 में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के तीन दिवसीय समारोह और भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं की झांकियों का उद्घाटन जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा राधा माधव भक्त राकेश गुप्ता द्वारा किया गया। आज मठ मंदिर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 14 से लेकर 16 अगस्त तक चलने वाले तीन दिवसीय समारोह मैं भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं को बहुत ही आकर्षक व मनमोहक कलाकृतियों के माध्यम से दिखाया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से डार्क रूम में प्रदर्शित होने वाले लाइट एंड साउंड शो, भगवान श्री कृष्ण जी का विराट स्वरूप, चार धाम जिसमें श्री जगन्नाथ पुरी, श्री द्वारकापुरी, श्री रामेश्वरम धाम व श्री बद्रीनाथ धाम प्रतिकृतियां शामिल हैं।
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया अपने परिवार के साथ भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा करने के लिए मठ मंदिर में पधारेंगे। 17 अगस्त को दोपहर भगवान कृष्ण जी के जन्मोत्सव की खुशी में अटूट भंडारा बरताया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल भी मौजूद रहे।