जलभराव से खराब हुई फसलों के लिए तुरंत विशेष गिरदावरी करवा के किसानों को 50000 रूपए प्रति एकड़ का मुआवजा दे सरकार: चौ. अभय सिंह चौटाला
प्रदेश के आठ जिलों में जलभराव के कारण लगभग 55 हजार एकड़ में खड़ी धान, नरमा, बाजरा, ग्वार और मूंगफली समेत सब्जी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं
प्रति एकड़ खर्च की गणना की जाए तो जमीन का ठेका, खाद, बीज, दवाइयां, डीजल और अन्य खर्चे मिलाए जाएं तो 50 हजार रूपए से अधिक खर्च बनता है
चंडीगढ़, 4 अगस्त। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार किसानों की बुरी तरह से अनदेखी कर रही है। पिछले कई सालों से किसान हर साल बारिश से खेतों में जलभराव होने के कारण बर्बाद हो रही फसलों के नुकसान को झेल रहे हैं। बहुत सारी जगहों पर लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी भरने से भारी नुकसान हुआ है। इस बार भी प्रदेश के आठ जिलों में जलभराव के कारण लगभग 55 हजार एकड़ में खड़ी धान, नरमा, बाजरा, ग्वार और मूंगफली समेत सब्जी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। प्रति जिला आंकड़ों पर नजर डालें तो यह संख्या यमुनानगर में लगभग 500 एकड़, झज्जर में लगभग 12000 एकड़, कुरुक्षेत्र में लगभग 800 एकड़, फतेहाबाद में लगभग 1800 एकड़, हिसार में लगभग 7000 एकड़, भिवानी में लगभग 12000 एकड़, रोहतक में लगभग 19000 एकड़ और सिरसा में लगभग 2000 एकड़ है जिसमें फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसानों का प्रति एकड़ खर्च की गणना की जाए तो जमीन का ठेका, खाद, बीज, दवाइयां, डीजल और अन्य खर्चे मिलाए जाएं तो यह 50 हजार रूपए से अधिक बनता है। भाजपा सरकार की किसानों के प्रति बेरुखी का इसी से पता चलता है कि प्रशासन ने अभी तक जलमग्न हो चुके खेतों से पानी की निकासी के कोई प्रबंध नहीं किए हैं। किसान बार बार खराब हो रही फसलों के कारण भारी कर्जे के नीचे दब चुका है। सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवा के किसानों को 50000 रूपए प्रति एकड़ का मुआवजा दे ताकि किसान अपनी अगली फसल की तैयारी कर सके।
===================================================
इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की घोषित
जितेंद्र राठी को युवा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव, तौसिफ चौधरी को संगठन सचिव और दिनेश सहरावत, मोहम्मद आबिद को बनाया गया उपप्रधान
आशीष मेहरा, सतीश जांगड़ा, नितिन राव, अरूण यादव, मंजीत बिश्रोई, अनिरुद्ध खटकड़ को महासचिव
मोहित सैनी, अजय बूरा, मोहम्मद तसलीम, अमरीक सिंह, इस्माइल, सुखबीर रोड, अमर हरसाना गुज्जर को बनाया गया सचिव
चंडीगढ़, 4 अगस्त। संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला से विचार विमर्श करके युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी घोषित की।
राजबीर बलियावास को युवा प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपप्रधान, दिनेश सहरावत, पंकज मलिक, यशपाल बेरवाल, नरवीर बूरा, संदीप सूलर, पोरस डागर, मोहम्मद आबिद, अमित गुलिया और अजय चौधरी को उपप्रधान, जितेंद्र राठी को युवा प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव, निशांत ढांडा, मनीश मुंदरी,इरफान कुरैशी, अनिरुद्ध खटकड़, जरनैल चांदी, धर्मेंद्र निंबरी, शैलेश हाडवा, आशीष मेहरा, सितेंद्र ढुल, अमित नारा, सतीश जांगड़ा, नितिन राव, अरूण यादव, हरिओम संधु, मंजीत बिश्रोई, एडवोकेट गोतम, प्रदीप मोर और कंवर सिंह संधु को महासचिव, वकील खटकड़, कृष्ण बियानी, राजेश करोड़ा, कृष्ण पाली, राहुल गुलिया, जग्गा नगूरा, संदीप भूथन कलां, मोहित सैनी, अजय बूरा, मोहम्मद तसलीम, रवि सुडैल, अमरीक सिंह, इस्माइल, सुखबीर रोड, अमर हरसाना, दीप धोनोरी और कुलदीप बेरवाल को सचिव, तौसिफ चौधरी को संगठन सचिव, भीम चिड़ी, पवन सामन, सन्नी ढुल, रविंद्र राठी, संदीप बेलरखा, अरूण, राजेश दलाल और विकास को संयुक्त सचिव बनाया गया है।