राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के परिसर में उपायुक्त ने किया वृक्षारोपण

धर्मशाला, 4 अगस्त: राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के पूर्व छात्र संघ द्वारा आज काॅलेज परिसार में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय द्वार के समीप जामुन का पौधा रोपित किया।
पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष संजीव गांधी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पठानिया ने भी इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र संघ के सदस्य, महाविद्यालय का स्टाॅफ, तथा एनएसएस और एनसीसी के वर्तमान छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए और पूरे परिसर में पौधे लगाए।
पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष संजीव गांधी ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण और अपने काॅलेज परिसर को हराभरा व सुंदर बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान के तहत 150 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इन पौधों में जामुन, आंवला, बाॅटल ब्रश, चेरी, भेरा, हरड़, पुज्जा, शीशम, कचनार, सिल्वर ओक, और मोरपंखी जैसी प्रजातियाँ शामिल हैं।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी के सदस्य सोम जैकारिया, अश्वनी कौल, द्वारका शर्मा, विजय जैकारिया, परविंदर पाॅल तथा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अभियान को समर्थन प्रदान किया।

=========================================

धर्मशाला डाक मंडल में एपीटी 2.0 का शुभारंभ

धर्मशाला 04 अगस्त: डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज धर्मशाला डाक मंडल में एपीटी 2.0 प्रणाली का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे डाक मंडल के विभागीय कार्यों को और अधिक स्वचालित, पारदर्शी एवं कुशल ग्राहक हितैषी बनाने में सफलता मिलेगी।
अधीक्षक डाकघर धर्मशाला रविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एपीटी 2.0 एक उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली है जिसे डाक विभाग की आंतरिक प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए विभाग द्वारा स्वयं विकसित किया गया है। इसके माध्यम से लेखा, बजट, आंतरिक लेखा परीक्षा तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में समन्वय और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर परिमंडल कार्यालय शिमला से रतन चंद शर्मा सहायक निदेशक डाक, रविंदर कुमार अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने एपीटी आईटी 2.0 की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रणाली कार्यकुशलता में उल्लेखनीय सुधार लाएगी तथा कर्मचारियों के लिए कार्य निष्पादन को अधिक सहज बनाएगी।
डाक विभाग द्वारा देशभर में चरणबद्ध तरीके से एपीटी 2.0 को लागू किया गया है और धर्मशाला डाक मंडल इसका हिस्सा बनकर इस परिवर्तनकारी यात्रा में योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को प्रणाली के उपयोग हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ताकि वे नवीन प्रणाली का संचालन कर सकें और आम जनता को पूर्ण लाभ प्रदान कर सकें ।

==========================================

पुलिस मैदान में आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस: एडीसी
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

धर्मशाला, 04 अगस्त: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के लिए संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह के मुख्यातिथि कृषि मंत्री चाौधरी चंद्र कुमार 15 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के उपरांत प्रातः 11 बजे पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। मुख्यातिथि के जनता के नाम संदेश के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जबकि स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिजनों को कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों को समारोह के दृष्टिगत शहर की साफ सफाई सुनिश्चित बनाने और शहर में स्थित विभिन्न स्मारकों की स्वच्छता हेतु भी विशेष प्रबंध करने के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर इन स्मारकों में स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने धर्मशाला स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समारोह में सम्मिलित होने को कहा। उन्होंने आम नागरिकों से भी पूरे जोश के साथ समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।