हरियाणा में एक ही दिन में पानीपत, गुरुग्राम व घरौंडा आदि जिलों में हत्या व लूटपाट करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है- बजरंग गर्ग

हरियाणा का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है- बजरंग गर्ग

जो सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा ना कर सकें उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए- बजरंग गर्ग

हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा फिरौती, लूटपाट, हत्या व फायरिंग की वारदातों पर भारी नराजगी जताई- बजरंग गर्ग

हिसार, 03.08.25-- व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग कि अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा फिरौती, लूटपाट, हत्या व फायरिंग की वारदातों पर भारी नराजगी जताई। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कल ही एक दिन में पानीपत, गुरुग्राम व घरौंडा आदि जिलों में हत्या व लूटपाट करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है। इसी प्रकार हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र, फतेहबाद, सिरसा, भिवानी, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, पलवल, अम्बाला, कालका आदि जगह अपराधियों द्वारा हत्या व लूटपाट की गई है। हाली में जींद के व्यापारी विनोद बंसल को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई और जींद जिले में पिछले दो महीने में अनेकों हत्याएं हो चुकी है। पानीपत के रोहित के पिता देवेन्द्र देवालय की हत्या 48 दिन पहले अपराधियों द्वारा कि गई थी। हरियाणा का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है। सरकार व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा का व्यापारी व आम जनता सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स दे रहा है जबकि व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। जो सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। व्यापारी व उद्योगपति ना घर पर, ना दुकान पर व ना फैक्ट्री में सुरक्षित है। आज अपराधी विदेशों व जेलों में बैठकर गैंग चलाकर खुलेआम अपराध कर रहे है। सरकार को अपराधियों का पक्का ईलाज करना चाहिए ताकि अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ही ना कर सकें। इस अवसर पर पवन गर्ग, अशोक गुप्ता, संजय गोयल, सतयपाल अग्रवाल, जगदीश गोदारा, बजरंग असरावां, त्रिलोक कंसल, संजय नागपाल, नरेश राजलीवाला, पवन गोयल, राजेन्द्र बंसल, निरजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।