चण्डीगढ़, 03.08.25- : मौली जागरां (वार्ड नंबर 7) में कांग्रेस पार्टी प्रदेश सचिव लेखपाल व ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में आजाद रेहड़ी-फड़ी मार्किट के बाशिंदों ने इकट्ठे होकर भाजपा एवं भाजपा शासित चण्डीगढ़ नगर निगम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन का कारण लेखपाल व विनय मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीती शाम निगम के कर्मचरियों ने रेहड़ी-फड़ी मार्केट के लाइसेंसधारी दुकानदारों के साथ मारपीट की तथा बिना किसी चालान स्लिप के सामान को उठा लिया गया। उन्होंने बताया कि मार्केट के कुछ चुनिंदा बीजेपी से जुड़े दुकानदारों के पास नगर निगम की गाड़ी आने से पहले ही दुकान नहीं लगाने का फ़ोन आ गया था। उनके मुताबिक ये तोड़-फोड़ व लूट-खसूट का काम बीजेपी वॉर्ड नंबर 7 के निवासियों में डर का माहौल बनाने के लिए कर रही है,परन्तु कांग्रेस की ब्लॉक, कॉलोनी सेल और प्रदेश की पूरी टीम वॉर्ड नंबर 7 के हर व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती के साथ खड़ी है और इनके हर जनविरोधी षडयंत्र का कांग्रेस पार्टी मुँह तोड़ जवाब देती रहेगी।
इस प्रदर्शन में जिला सचिव अजय शर्मा, वरिष्ठ नेता इंद्रपाल, हरियाणा युवा प्रदेश युवा सचिव मुकेश सिरसवाल, कॉलोनी सेल सचिव पप्पू, राम चंदर, दलीप बहेतू, दिनेशनागेंद्र, बदरीप्रसाद, सुशीला, असलखा देवी, दिलीप दास, प्रदीप, भोला, सुभाष, भोला, सुदामा, ज्ञानचंद, सुरिंदर, धर्मराज सिंह और आजाद रेहड़ी फड़ी मार्केट के दुकानदार बड़ी संख्या में शामिल हुए।