चण्डीगढ़, 03.08.25- : सुर सरगम कला मंच, चण्डीगढ़ द्वारा आज गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, सेक्टर 10 में महान अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक, लेखक एवं संगीतकार किशोर कुमार की जयंती पर आए तुम याद हमें (सीजन-6) का आयोजन किया गया जिसमें चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के वाइस-चेयरमैन विक्रांत सेठ मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध पत्रकार और कला समीक्षक एसडी शर्मा सम्मानित अतिथि रहे।
आयोजक संस्था के संचालक किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि दिव्या, नैन्सी, पल्लवी, राधिका, अनन्य, रियान, अंकुर, आर्यन, अनुराधा, सुचेता, सुप्रिया, अनामिका, सोनिया, विनय, मोना शर्मा, किशोर कुमार वशिष्ठ, डॉ भारत भूषण, डॉ अनिल शर्मा, डॉ जीऐ मावी, जेके बेदी, रिक्की सलारिया, कर्नल बीके शर्मा, डॉ शशिकांत, डॉ लवलीन कौर, डॉ संजित सोढ़ी, तरसेम, केवल सरीन, जयदीप सिंह, कुमार सामंत, नन्द किशोर, विनय, कुलदीप, विजय टिक्कू, राजेश, राजीव, हरजीत, सुरेंद्र, सुनील, रजनीश, बंटी, संजीव, राज कुमार और डॉ आरपी बंसल ने महान गायक द्वारा गाए गाने गाकर उन्हें याद किया।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को को एक नया रूप देकर उसके आगे हुनरमंद बनाओ, आगे बढ़ाओ को आगे जोड़ कर लड़कियों को विशेष मौका दिया गया और पांच गायक बेटियों दिव्या, अनन्य, नैन्सी, पल्लवी और राधिका को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों से फिल्मों से सम्बंधित सवाल पूछे गए और सही जवाब देने वालों को ईनाम दिए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारत भूषण शर्मा एवं क्विज़ मास्टर किशोर कुमार शर्मा ने बड़े ही मनोरंजक ढंग से किया।