इनसो के 23वें स्थापना दिवस की तैयारियां तेज, पांच अगस्त को प्रदेशभर में कार्यक्रम

जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला व अनेक वरिष्ठ नेता सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

चंडीगढ़, 1 अगस्त। पांच अगस्त को इनसो के 23वें स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जननायक जनता पार्टी और इनसो तैयारियों में जुट गई है। सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में जेजेपी राष्ट्रीय डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे और युवाओं को सामाजिक योगदान के लिए प्रेरणा देंगे। इनसो के ‘सामाजिक सरोकार दिवस’ को लेकर जेजेपी द्वारा जारी कार्यक्रमों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला सिरसा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे हिसार में होने वाले तकनीकी शिक्षा सेमिनार में भी शिरकत करेंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम दुष्यंत चौटाला जींद में रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद दुष्यंत चौटाला रोहतक में आधुनिक कृषि सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा झज्जर में गौ सेवा और सोनीपत में कवि सम्मेलन में पहुंचेंगे। वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ केसी बांगड़ फरीदाबाद में सफाई अभियान व गौ सेवा और पलवल में स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल होंगे।

जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला भिवानी में एससी, बीसी समाज में चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे पूर्व विधायक राजदीप फौगाट के साथ कैथल में हरियाणवी-पंजाबी सांस्कृतिक समारोह में पहुंचेंगे। पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र में महिला सशक्तिकरण सेमिनार और पानीपत में महिलाओं की राजनीति में भूमिका पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगी। वहीं पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा दादरी में पौधारोपण और महेंद्रगढ़ में शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी तरह अन्य सभी जिलों में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हरियाणा के विकास में योगदान कार्यक्रम, स्वास्थ्य चैकअप, पौधारोपण, सफाई अभियान, गौ सेवा जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इनमें पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल, गंगाराम, पूर्व चेयरमैन कुलदीप मुलतानी, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष दिनेश डागर, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, कुमारी फुलवती, सुरजीत सौंढा, राजकुमार सैनी, रणधीर सिंह, शीला भ्याण, मोहसिन चौधरी, प्रो रणधीर चीका, पूर्व वीसी डॉ अजमेर मलिक, पूर्व वीसी रणपाल सिंह, नरेश द्वारका, कुलजीत कुलड़िया, रोशन ढांडा, राकेश जाखड़, धर्मपाल प्रजापत, रणबीर दहिया, किरण पूनिया, एडवोकेट सुरेंद्र भागीराम, सुनील चौधरी पहुंचेंगे।