मनीमाजरा, 02.08.25- : आज श्रावण अष्टमी पर कन्या पूजन करके पिपली वाला टाउन मार्केट कमेटी वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा श्री संतोषी माता के महंत एवं समाजसेवी रामेश्वर गिरी, सत्यनारायण, शाम सिंह व कृष्ण चितकारा के सहयोग से मालपुड़ों एवं खीर का लंगर लगाया गया। लंगर की शुरुआत कन्या पूजन करके तथा कन्याओं का आशीर्वाद लेकर हुई। इस अवसर पर ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना, मनीमाजरा, ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के चैयरमैन सुभाष धीमान, समाजसेवी राजबीर सिंह भारतीय, समाजसेविका अनीता आसवाल, कुसुम चौहान, मोहन सिंह, विनोद गुप्ता, संजय कुमार व इंस्पेक्टर देवेन्द्र रोहिला विशेषतौर पर उपस्थित रहे।