सोलन-दिनांक 17.09.2025

पोषण व स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक - मनमोहन शर्मा
8वें पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली आयोजित


उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला में पोषण व स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक हैं। मनमोहन शर्मा ने आज यहां 8वें पोषण माह के अंतर्गत आयोजित जागरूकता रैली को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में पोषण माह-2025 के तहत ‘सही पोषण स्वस्थ जीवन’ विषय पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण स्थिति में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत मोटापा कम करने, नमक और चीनी का सीमित सेवन और छोटे बच्चों को खिलाने के सही तरीके पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत समग्र पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को शामिल किया जा रहा है। इनमें गांव, खण्ड और ज़िला स्तर पर आउटरीच कार्यक्रम, शिविर और घरेलू दौरे आयोजित किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत प्रारम्भिक बचपन की देखभाल, एक मां पेड़ के नाम, शिशु और छोटे बच्चों की आहार पद्धतियां, पोषण और बच्चों की देखभाल में पुरुषों की भागीदारी, स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा, एकीकृत क्रिया एवं डिजिटीकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन के लिए विशेष पंजीकरण मुहिम इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को भी पोषण माह से जोड़ा गया है। इसके अंतर्गत ज़िला में एनीमिया की रोकथाम, विकास की निगरानी, पूरक आहार, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे है।
मनमोहन शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि पोषण माह के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पोषण व स्वास्थ्य की जानकारी पहुंचाई जा सके।

उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी को पोषण माह की शपथ भी दिलाई
==========================================
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता - राहुल जैन

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। राहुल जैन आज सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बड़ोग में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा का शुभारम्भ करने के उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ज़िला में 02 अक्तूबर, 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
राहुल जैन ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य ग्राम स्तर पर पूर्ण स्वच्छता की दिशा में प्रयासों में तेज़ी लाना है। इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कचरे की सफाई और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एक बड़े पैमाने पर सामुदायिक एकजुटता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
राहुल जैन ने इस अवसर पर सभी सार्वजनिक स्थलों, जल स्त्रोतों एवं अन्य स्थानों की सफाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे व कूड़े का एकत्रिकरण कर सही निष्पादन करना पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर ग्राम पंचातय बड़ोग के प्रधान सुनील कश्यप, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा, युवक मण्डल व महिला मण्डल की सदस्य, गैर सरकारी संगठन वेस्ट वारियर कसौली, प्रत्येक ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित थे।