पंचकूला, 02.08.25 : स्वदेशी जागरण मंच और इनर व्हील क्लब द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तीज महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना के साथ हुई।

इस मौके पर मुख्य तौर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा एवं राजेश गोयल, सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शिव स्तुति की प्रस्तुति डॉ साधना अग्रवाल द्वारा दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं ने हरियाणवी डांस, पंजाबी गिद्दा, पंजाबी गाने और ढोल-नगाड़े का आनन्द लिया। इस अवसर पर राजेश गोयल ने कहा कि सभी महिलाओं को आज प्रण लेना है कि वे अपने अपने घर पर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करेंगी क्योंकि महिला ही घर की अन्नपूर्णा होती है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से आर्थिक विकास होगा और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से देश का पैसा देश में रहेगा, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन से महिलाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे तथा साथ ही स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करके, देश विदेशी वस्तुओं पर अपनी निर्भरता कम कर सकता है व बेरोजगारी भी खत्म होगी। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करके, महिलाएं अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रख सकते हैं। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से युवाओं में देशभक्ति और स्वाभिमान की भावना जागृत होती है। आज इस मौके पर इनर व्हील क्लब ने हर बस्ती में महिलाओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन वितरित करने के अभियान का भी शुभारंभ किया।

इस मौके पर डॉक्टर बीनू राय, पूजा, पूजा अग्रवाल, अर्चना, गोयल, अरुण, सुनील, विनीत, प्रीति चौहान, पुष्पा सिंगरोह व इनर व्हील क्लब की समस्त टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया और सभी महिलाओं ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प भी लिया।