हमीरपुर 01 अगस्त। 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हमीरपुर में भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं। एडीसी अभिषेक गर्ग ने शुक्रवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न विभागों, नगर निगम और शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ आरंभ होने वाले इस समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। एडीसी ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी प्रस्तुतियां उच्च स्तर की होनी चाहिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, बिजली बोर्ड, उद्यान विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आयोजन स्थल और इसके आस-पास सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मौसम खराब रह सकता है। ऐसी परिस्थिति के लिए भी पूरी तैयारी होनी चाहिए। एडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के इस गौरवमयी समारोह में सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर ने समारोह की तैयारियों और सभी आवश्यक प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी। एसपी भगत सिंह ठाकुर, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद, होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।