चंडीगढ़-01.08.25-आज चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष दीपा दुबे ने एक प्रेस विज्ञापन के जरिए बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में नहीं मिल रही इमर्जेंसी मरीजों को ट्रॉली ट्रॉमा सेंटर और इमर्जेंसी में ट्रॉली न होने से मरीज हो रहे हैं परेशान ।
दुबे ने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ मैं रोजाना 500 के करीब मैरिज इमरजेंसी में अलग-अलग शहरों से चंडीगढ़ में इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं जिसमें जम्मू कश्मीर पंजाब हिमाचल हरियाणा राजस्थान अन्य और भी देश के शहर में से लोग यहां पर अपना इलाज करवाने आते हैं लेकिन। आज इस बात से बहुत हैरानी हुई की इतने बड़े अस्पताल में मरीज के लिए ट्रॉली नहीं है लोगों को अपने मरीज को जिन एंबुलेंस में लेकर आए हैं उन्हें ट्रॉली में रखना पड़ रहा है ।
दुबे ने कहा कि जब केंद्र सरकार देश का बजट बनती है तब अस्पतालों के लिए अलग से बजट होता है लेकिन चंडीगढ़ शहर में पीजीआई हॉस्पिटल में ट्रॉलियों की कमी होना चिंता का विषय है ।
चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जी से अपील है कि वह शहर के अस्पतालों का डोरा करें ताकि शहर के सरकारी अस्पतालों की निर्दलीय हालत ठीक हो सके और सुचारू रूप से अस्पतालों में मरीज को का इलाज अच्छे से हो सके और शहर में दूसरे शहर से आए हुए मरीजों को ट्रॉली मुहैया कराई जाए।