BILASPUR, 25.07.25-हिमाचल प्रदेश में ड्रोन तकनीक से संबंधित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की स्थापना को लेकर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी से एक विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान राज्य में आपदाओं के समय ड्रोन तकनीक के उपयोग से दवाइयों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और दुर्गम क्षेत्रों से कृषि एवं बागवानी उत्पादों के हवाई परिवहन की संभावनाओं पर विशेष बल दिया गया।

चर्चा के दौरान प्रधनमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ‘ए’ श्रेणी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) एवं प्रतिष्ठित निजी संस्थानों को भी कौशल प्रशिक्षण देने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके।

इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) कर रहे छात्रों को औपचारिक प्रमाणपत्र प्रदान करने और उन्हें संबंधित विषयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की स्पष्ट राह उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया गया।

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी ने इन सभी महत्वपूर्ण सुझावों पर सहमति जताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।