बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

बिलासपुर, 24 जुलाई 2025-स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा शहीद स्मारक चंगर में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगी। इसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और भव्य परेड की सलामी ली जाएगी।

इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी (नेवल), तथा होमगार्ड बैंड की टुकड़ियों द्वारा प्रभावशाली मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों—जैसे सरकारी सेवाएं, खेल, कला और साहित्य—में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों और नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 10 अगस्त, 2025 तक अपने-अपने विभागों से चयनित उत्कृष्ट कर्मचारियों की सूची उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने पुलिस, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत बोर्ड, नगर परिषद, बागवानी, भाषा एवं संस्कृति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा सैनिक कल्याण विभाग को समन्वय के साथ कार्य सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार अहलूवालिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

===============================================

बिलासपुर को बनाया जाएगा वॉटर स्पोर्ट्स का प्रमुख केंद्र

सोसाइटी फॉर टूरिज्म, स्पोर्ट्स, ट्रेड एंड एंप्लॉयमेंट जेनरेशन की बैठक आयोजित

बिलासपुर, 24 जुलाई 2025-जिला मुख्यालय बिलासपुर में आज सोसाइटी फॉर टूरिज्म, स्पोर्ट्स, ट्रेड एंड एंप्लॉयमेंट जेनरेशन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की। बैठक में जिला में पर्यटन, खेल, व्यापार और स्वरोजगार से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि जिला बिलासपुर को वॉटर स्पोर्ट्स का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। इस दिशा में बिलासपुर शहर से लेकर भाखड़ा बांध तक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थलों की पहचान की जा रही है। उन्होंने एसडीएम श्री नैना देवी जी धर्मपाल को निर्देश दिए कि भाखड़ा बांध के आसपास नकराणा क्षेत्र में वॉटर स्प…

उप मुख्यमंत्री मण्डी के रवाना...
मण्डी- जिले के सरकाघाट के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सड़क से फिसलकर खेतों में गिर गई। इस भयानक हादसे में 7 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं।
घायलों को तुरंत सरकाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ की हालत गंभीर है। उप मुख्यमंत्री भी घायलों से मिलने और घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हुए हैं। पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा है।

==========================================

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने एम्स में घायलों से मिलकर जाना कुशलक्षेम

बिलासपुर/मंडी, 24 जुलाई 2025--मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के सड़क से फिसलकर खेतों में गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल आज एम्स बिलासपुर पहुंचे और यहां उपचाराधीन घायलों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार की विस्तृत जानकारी ली और सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

=========================================

श्रावण अष्टमी मेला: जिलाधीश ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा

श्रावण अष्टमी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यह जानकारी आज उपयुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत कही उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक संदीप धवल भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जिलाधीश ने बताया कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (ICCC) से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां पुलिस और प्रशासन की सतत निगरानी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड और मंदिर परिसर में एक्स-सर्विसमैन तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन की सुविधा मिलती रहे, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

जिलाधीश ने कहा कि श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं—जैसे पेयजल, स्वच्छ शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं और आराम स्थल—उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। मंदिर न्यास एवं अन्य विभागों की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे श्रद्धालुओं के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखें और उनकी हर संभव सहायता करें।

जिलाधीश ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें और यदि किसी आपात स्थिति का सामना करना पड़े, तो मौके पर उपस्थित अधिकारी या कर्मचारी से तुरंत संपर्क करें।

इस अवसर पर मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मपाल, मंदिर अधिकारी संजीव प्रभाकर, अतिरिक्त मंदिर अधिकारी मनीष, तथा मंदिर न्यासी प्रदीप शर्मा और अमित शर्मा भी उपस्थित रहे।