हमीरपुर 24 जुलाई। कारगिल विजय दिवस शनिवार को हमीरपुर में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा तथा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने वीरवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके कारगिल विजय दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क एवं निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के परिसर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा उपस्थित लोगों को शहीदों के प्रति सम्मान की शपथ दिलाई जाएगी। कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों और नगर निगम के अधिकारियों को आयोजन स्थल पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को इस समारोह में अधिक से अधिक भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों और उनके परिजनों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उपायुक्त के सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर ने समारोह की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह, एसडीएम नादौन राकेश शर्मा, भूतपूर्व सैनिक निगम की सचिव दीप्ति मंढोत्रा, नगर निगम हमीरपुर के अतिरिक्त आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।