धर्मशाला नगरोटा 24 जुलाई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि 25 जुलाई को दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन नगरोटा के राजकीय डिग्री कॉलेज में किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश की 50 कंपनियां 5000 युवाओं का चयन करेंगी। उन्होंने युवाओं से बड़ी संख्या में आकर इस सुनहरी अफसर का लाभ उठाने की अपील की यहां पीएनजी, वर्धमान, महिंद्रा सोनालिका, एचडीएफसी, सिक्योरिटी गार्ड कंपनियां अन्य कई कम्पनियां युवाओं का चयन करेंगी। मेगा रोजगार मेले का शुभारम्भ मंत्री उद्योग संसदीय कार्य तथा श्रम और रोजगार हर्षवर्धन चैहान करेंगे।
उन्होंने कहा 26 जुलाई को नगरोटा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर वर्ष की तरह हजारों लोगों का निशुल्क विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा और उन्हें निशुल्क दवाइयां, नजर के चश्मे, कानों की मशीन और दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे जाएंगे। उन्होंने लोगों से आकर इस मेगा मेडिकल कैंप में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करने की अपील की। उन्होंने बताया इस मेडिकल कैंप में मारंडा रोटरी हॉस्पिटल, टांडा मेडिकल कॉलेज, फॉर्टिस, एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़ आईआईटी दिल्ली से विशेषण के डॉक्टरों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांचा जाएगा। उन्होंने बताया 26 जुलाई को ऐतिहासिक गांधी मैदान में विभिन्न स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया 27 जुलाई को गांधी मैदान में लोगों के लिए झूले, हाथी, घोड़े और ऊंट की सवारी, खाने के लिए आइसक्रीम, जलेबी के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया 27 जुलाई को विख्यात गायक कुलविंदर बिल्ला सहित अनेको बड़े कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा बाल मेला नगरोटा, कांगड़ा और हिमाचल के लोगों का मेला है जो विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के प्रति लोगों के प्यार को दर्शाता है।

विकास पुरूष जीएस बाली की स्मृति में 185 ने किया रक्तदान
धर्मशाला, नगरोटा 24 जुलाई। विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के स्मृति में नगरोटा के ओबीसी भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया इस शिविर में 185 नागरिकों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ पूर्व राज्य सभा सांसद विप्लव ठाकुर ने किया। इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। आरएस बाली ने सभी रक्तदानियों का बाल मेले के मौके पर रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि रक्तदान महादान है किसी एक व्यक्ति के रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचता है और हम सभी को रक्तदान करना चाहिए साथ ही उन्होंने विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि यह बाल मेला उनके पिताजी और विकास पुरुष की अपने नगरोटा परिवार के लिए एक अद्भुत सोच थी। उन्होंने कहा विकास पुरुष जीएस बाली ने जीवन पर्यंत नगरोटा और प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए तथा उन्होंने अपनी एक अलग पहचान लोगों के दिलों में अपने कार्य से बनाई। जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर रक्तदानियों को ब्लड बैंक सेंटर टांडा की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिए गए।