अमलैहड़ और ग्वालपत्थर में प्राकृतिक खेती के लिए किया प्रेरित
आतमा परियोजना के तहत आयोजित किए गए जागरुकता शिविर

नादौन 24 जुलाई। कृषि विभाग की आतमा परियोजना के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए वीरवार को ग्राम पंचायत अमलैहड़ और ग्वालपत्थर
में जागरुकता शिविर आयोजित किए गए।
ग्राम पंचायत अमलैहड़ के गांव भवड़ां, पुखरू, पलाखर और खुए दी बूं में आयोजित शिविरों के दौरान लगभग 90 किसानों का प्राकृतिक खेती के लिए पंजीकरण किया गया। जबकि, ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर के गांव करड़ी, भरारता और क्वाट में आयोजित शिविरों के दौरान लगभग 200 किसानों का पंजीकरण किया।
इस अवसर पर किसानों का मार्गदर्शन करते हुए आतमा परियोजना हमीरपुर के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन शर्मा ने कहा कि खेतों में रासायनिक खाद एवं जहरीले कीटनाशकों के प्रयोग के कारण हमारे खान-पान में भी जहर घुल रहा है। इसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। इससे जमीन की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित हो रही है।
इसको देखते हुए प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। किसानों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है तथा प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों को उच्चतम दाम दिए जा रहे हैं। डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के लिए विशेष रूप से 40 रुपये प्रति किलोग्राम, गेहूं के लिए 60 रुपये और हल्दी के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम दाम निर्धारित किए हैं। किसानों को इस योजना का लाभ उठाकर प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए। इससे उनकी आय में काफी वृद्धि हो सकती है।
इस अवसर पर आतमा परियोजना के ब्लॉक टैक्निकल मैनेजर डॉ. नरेंद्र ठाकुर और सहायक टैक्निकल मैनेजर अक्षय कुमार चड्ढा ने भी किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। ग्राम पंचायत अमलैहड़ की प्रधान सोनिया ठाकुर और ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने शिविरों के आयोजन के लिए आतमा परियोजना के अधिकारियों का धन्यवाद किया। जागरुकता शिविरों में ब्लॉक कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुनील दत्त शर्मा, हिमको निदेशक मंडल के सदस्य संतोष शर्मा, राजेंद्र शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

======================================

सैनिक परिवारों को कानूनी मदद के लिए खुलेगी विधिक सेवाएं क्लीनिक
हमीरपुर में भी 26 को शुरू होगी नालसा की वीर परिवार सहायता योजना

हमीरपुर 24 जुलाई। वीर सैनिकों के परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर वीर परिवार सहायता योजना-2025 आरंभ करने जा रही है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष 26 जुलाई को वीर परिवार सहायता योजना का शुभारंभ करेंगे तथा देश भर के राज्यों के सैनिक कल्याण बोर्डों में स्थापित होने वाली विधिक सेवाएं क्लीनिकों का वर्चुअल माध्यम से उदघाटन करेंगे।
इसी कड़ी में, हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के मुख्यालय में स्थापित होने वाली विधिक सेवाएं क्लीनिक का शुभारंभ भी वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक निगम और सैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्ता और वीर सैनिकों के परिजन भी उपस्थित रहेंगे।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि विधिक सेवाएं क्लीनिक में भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा उनके परिजनों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्लीनिक में विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल वकील और पैरा लीगल वॉलंटियर्स कानूनी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।

==========================================

सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 26 को

हमीरपुर 24 जुलाई। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 26 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

============================================

हमीरपुर में बीडीसी की दुकान की नीलामी 22 अगस्त को

हमीरपुर 24 जुलाई। खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के परिसर में डांग क्वाली के साथ लगती पंचायत समिति की एक दुकान को मासिक किराये पर दिया जाएगा। इसकी नीलामी 22 अगस्त को सुबह साढे दस बजे पंचायत समिति हॉल में निर्धारित की गई है।
खंड विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशी शर्मा ने बताया कि इस दुकान का न्यूनत्तम आरक्षित मासिक किराया पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इस बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।
नीलामी की अन्य शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।

======================================

ताल, महल, भ्याड़ और अन्य गांवों में 25 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 24 जुलाई। विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत ताल अनुभाग में 25 जुलाई को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव ताल, दियोट, बुमाणा, जलगरा, बुठवीं, धनवी, अमनेड़, राहजोल, महल, भ्याड़ और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।