1.उद्यमियों को राहत देना एक सराहनीय और सकारात्मक पहल है। – अवी भसीन”

2️⃣ “प्रशासन का यह निर्णय चंडीगढ़ के व्यापारिक माहौल को नया उत्साह देगा। – अवी भसीन”

3️⃣ “सरल नियम, सशक्त उद्योग — यही है समृद्धि की राह। – अवी भसीन”

*लघु उद्योग भारती ने प्रशासन के “व्यापार को सरल बनाने” के कदम की सराहना की


CHANDIGARH,दिनांक 23 जुलाई 2025 को चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सी.पी.सी.सी.) की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत “व्यापार को सरल बनाने” (Ease of Doing Business) की दिशा में व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है।

अब दुकानों को प्रदूषण की स्वीकृति (स्थापना की अनुमति/संचालन की अनुमति) से मुक्त कर दिया गया है और उल्लंघन की स्थिति में आपराधिक कार्यवाही के स्थान पर केवल आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है।

लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री अवी भसीन ने कहा:
“यह निर्णय चंडीगढ़ के व्यापारियों के लिए राहत की सांस जैसा है। अब छोटे उद्यमियों को अनावश्यक कानूनी भय नहीं रहेगा। हम चंडीगढ़ प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने ‘व्यापार को सरल बनाने’ की दिशा में यह साहसिक और स्वागतयोग्य कदम उठाया।”

उन्होंने यह भी निवेदन किया कि अग्नि सुरक्षा नियमों में भी इसी प्रकार की व्यावहारिक ढील दी जाए, जिससे शहर में व्यापार और सरलता से विकसित हो सके।

यह बैठक लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष श्री अक्षय चुघ द्वारा प्रतिनिधित्व करते हुए उपस्थिति में अटेंड की गई।
श्री अक्षय चुघ ने भी प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“यह कदम निश्चित रूप से चंडीगढ़ के उद्यमियों के आत्मविश्वास को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।”