इंदौरा का राजा खास गांव बना राज्य का पहला सोलर माॅडल विलेज: हेमराज बैरवा

हरित उर्जा के विकास के लिए मिलेगी एक करोड़ की ग्रांट
सौर माॅडल विलेज बनने की दौड़ में शामिल थे कांगड़ा जिला के 43 गांव

धर्मशाला, 27 मई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि इंदौरा के राजा खास गांव को सोलर माॅडल विलेज के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रदेश का पहला सौर माॅडल विलेज बना है इस गांव को सौर उर्जा के लिए एक करोड़ की ग्रांट दी जाएगी। मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि करते हुए कि कांगड़ा जिला में 43 गांवों को आदर्श सौर ऊर्जा गांव के चयन के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभागी गांव घोषित करने का निर्णय डीएलसीसी द्वारा लिया गया था। उन्होंने कहा कि उक्त 43 प्रतिभागी गांवों में ’छह माह’ तक प्रतिस्पर्धा चली तथा छह माह के भीतर इन 43 गांवों में से सबसे ज्यादा डिस्टब्यूशन सोलर इंस्टालेशन करने वाले गांव राजा खास को आदर्श सौर उर्जा गांव के लिए रूप में चयनित किया गया है चयनित आदर्श सौर ऊर्जा गांव के विकास के लिए तथा गांव में हरित ऊर्जा के विस्तार के लिए सरकार एक करोड़ रुपए की ग्रांट प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नामित ’मॉडल सोलर विलेज कार्यान्वयन एजेंसी’ गांव को सोलर पावर्ड विलेज में बदलने के लिए एक डीपीआर विकसित कर उस पर काम करेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जिला कांगड़ा में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा हैं।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा एवं डीएलसीसी के सदस्य सचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन ’हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित’ द्वारा किया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा हिम ऊर्जा को योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए नोडल एजेंसी के रूप में अधिसूचित किया गया है। योजना के मुख्य घटकों में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए), सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संतृप्ति, स्थानीय निकायों को प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि तथा आदर्श ऊर्जा ग्राम का विकास आदि शामिल हैं।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित की ओर से वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर, विशाल ठाकुर तथा कुलबीर सहित विभिन्न हिम उर्जा के जेई गोपाल उपस्थित थे।

====================================

अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के लिए मांगे आवेदन
धर्मशाला, 27 मई: मेरा युवा भारत कार्यालय कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के उपनिदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि मेरा युवा भारत कांगडा द्वारा विकास खंड नगरोटा बगवां के योल कैंट में जन औषधि केन्द्र के अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह 15 दिन का अनुभ्वात्मक शिक्षण कार्यक्रम है, जहाँ आप सीखेंगे और पास के जन औषधि केन्द्र में काम भी करेंगे। जन औषधि
केन्द्र में ईएलपी सफलतापूर्वक पूरा करने पर युवाओं को एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा। इस अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में कुल पांच युवाओं को मौका दिया जायेगा व नामांकन की अंतिम तिथि 28 मई 2025 होगी।

===================================

भूकंप से बचाव के लिए छह जून को होगा मेगा माॅक अभ्यास: बेक्टा
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला 27 मई। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, के सहयोग से छह जून को कांगड़ा जिला के सभी उपमंडलों में भूकंप मॉक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस बबात एनआईसी सभागार में कार्यशाला भी आयोजित की गई इसमें मेगा मॉक अभ्यास की रूपरेखा एवं कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए विभिन्न विभागों, एजेंसियों एवं लोगों के बीच समन्वय और तत्परता को परखना तथा सुदृढ़ बनाना है। साथ ही मॉक अभ्यास के दौरान आपातकालीन सेवाओं की कार्य प्रणाली, राहत एवं बचाव कार्य और संसाधनों की उपलब्धता को व्यावहारिक रूप से भी जांचा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन चार व पांच के अंतर्गत आती हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश अन्य तरह की प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से भी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वयं इस मेगा मॉक अभ्यास के माध्यम से भूकंप से निपटने के लिए तैयार कर लेते हैं तो स्वतः अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए भी तैयारी हो जाएगी। उन्होंने भूकंप मेगा मॉक अभ्यास में सभी हितधारकों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया ताकि इस मेगा मॉक अभ्यास के उद्देश्यों व लक्ष्यों हो हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास के माध्यम से प्रदेश अपनी तैयारियों की समीक्षा करने में सफल होगा तथा भूकंप सहित अन्य आपदाओं से निपटने की क्षमता को भी अधिक मजबूती मिलेगी।

-----------------------------------------------------------------------

आउटडोर गेम्स के लिए बच्चों को किया जाएगा प्रेरित: इकबाल
ब्वायज वर्ग में हाई लैंड रोज स्कूल, एमटीपी आधुनिक सेमीफाइनल में पहुंचे
गल्र्स में घरोह, डीपीएस तथा स्टैंनफोर्ड तथा अचीवर हब लड़ेंगे खिताबी जंग
धर्मशाला, 27 मई। धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में आयोजित की जा रही अंडर-15 फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि धर्मशाला शहरी क्षेत्र में बच्चों को आउटडोर खेलों के लिए प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इसके साथ ही पार्क भी निर्मित किए जा रहे हैं ताकि बच्चे स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित हो सकें।
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने फुटबाल एसोसिएशन द्वारा टूर्नामेंट आयोजित करने के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद करेगी।
इस अवसर पर एसडीएम मोहित रत्न, तहसीलदार गिरीराज भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष वरूण गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के ब्वायज वर्ग में हाई लैंड पब्लिक स्कूल, रोज पब्लिक स्कूल, एमटीपी पब्लिक स्कूल, आधुनिक पब्लिक स्कूल ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है वहीं गल्र्स के मुकाबलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरोह, डीपीएस तथा स्टैंनफोर्ड तथा अचीवर हब की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबले बुधवार को आयोजित होंगे।