21 मई को इनेलो के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में बीबीएमबी में सदस्य (सिंचाई) की नियुक्ति की की थी मांग

हरियाणा के मुख्य अभियंता को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में सदस्य (सिंचाई) नियुक्त किए जाने पर अभय सिंह चौटाला ने राज्यपाल का जताया आभार

बीबीएमबी में सदस्य (सिंचाई) की नियुक्ति होने पर हरियाणा को पूरा पानी मिलने में होगी आसानी: चौ. अभय सिंह चौटाला

चंडीगढ़, 27 मई। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने बीबीएमबी में हरियाणा की तरफ से सदस्य (सिंचाई) की नियुक्ति के लिए महामहिम राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते 21 मई को पंजाब से हरियाणा के हिस्से का भाखड़ा का पूरा पानी लेने के लिए उनकी अगुवाई में इनेलो का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिला था और केंद्र की सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में एक महत्वपूर्ण मांग यह भी थी कि केंद्र सरकार ने 2022 में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की संचालन व्यवस्था में संशोधन कर के हरियाणा की तरफ से स्थाई सदस्य (सिंचाई) की नियुक्ति रद्द कर दी थी, उस सदस्य की तुरंत नियुक्ति की जाए। महामहिम राज्यपाल ने ज्ञापन के माध्यम से रखी मांगों को गंभीरता से नोट किया और हरियाणा के पक्ष में केंद्र सरकार को आवश्यक सिफारिश भेजी। इसके परिणामस्वरूप, हरियाणा के मुख्य अभियंता, बीबीएमबी, बीएस नारा को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में सदस्य (सिंचाई) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत का विषय है और सिंचाई प्रबंधन में हरियाणा की हिस्सेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी ने यह साबित कर दिया कि इनेलो सिर्फ बात नहीं करती, बल्कि संघर्ष करके हरियाणा के हक को दिलाने का काम भी करती है। यह हरियाणा के किसानों के हक की जीत है और आने वाले समय में भी इनेलो हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए ऐसे संघर्ष जारी रखेगी।