Bilaspur, 27.05.25-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस कचरा प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निपटान को सुनिश्चित करने के लिए विकास खंड सदर में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक विकास खंड सदर के परिसर में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों — कल्लर, कोठीपूरा, राजपूरा, रघुनाथपूरा और नौणी — के प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।

न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विकास खंड सदर की सभी ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रबंधन और प्रसंस्करण के लिए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, नौणी की सुविधा को लागू किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी बंदना धीमान ने की, जबकि विकास खंड समन्वयक लेख राम संख्यान ने ठोस कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया और नौणी यूनिट की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में चयनित पांच पंचायतों में यह योजना तुरंत लागू की जाएगी, जिसमें स्थानीय संसाधनों और जनशक्ति का उपयोग होगा।

बंदना धीमान ने कहा कि यह पहल स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से इस योजना को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग और जनजागरूकता फैलाने की अपील की।

पंचायत प्रतिनिधियों ने इस प्रयास का स्वागत किया और अपने-अपने क्षेत्रों में योजना के सफल क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर स्वच्छता को सुदृढ़ करेगी, बल्कि अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में कार्य करेगी।