CHANDIGARH, 24.05.25-भारत विकास परिषद शाखा साउथ-1 चंडीगढ़ ने आज 24.05.2025 को, लिवासा हॉस्पिटल मोहाली और डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल ( मिर्चिया लेज़र आई क्लीनिक) चंडीगढ़ के सहयोग से, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 48 में एक मुफ्त मेडिकल चेक अप कैम्प का आयोजन किया। इस में कार्डियक, पल्मोनेरी, न्यूरोलॉजी के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का निरीक्षण किया गया । ट्रस्ट लैब डायग्नोस्टिक्स द्वारा मुफ्त ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी किए गए । आंखों की जाँच के इलावा, पीएफटी टेस्ट भी फ्री में किए गए। इस कैम्प में 60 लोगों ने इन सुविधाओं का लाभ उठाया ।

कैम्प का उद्घाटन डॉ एम के विरमाणी, प्रांत अध्यक्ष भाविप के कर कमलों द्वारा किया गया। उन के इलावा वरिष्ठ सदस्य श्री तिलक राज वधवा जी, श्री आर के सिक्रोरिया, श्रीमती उमा सिंघल, श्री देवेन्द्र कपूर, श्री शक्ति चन्द्र शर्मा, श्री जगदीश गांधी , श्री अजिताभ तिवारी, श्रीमती रिंकू सिन्हा, श्री जोगिंदर सिंह व श्रीमती मोनिका थपलियाल का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर शाखा की ओर से नंदी गौ सेवा सदन रामगढ़ को 21000/- रुपये का अनुदान भी प्रदान किया गया जो कि गौशाला की ओर से कोषाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी ने ग्रहण किया ।