धर्मशाला, 24 मई-धर्मशाला में आज उत्तरी क्षेत्र के कृषि अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने की। इस बैठक में कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, चंबा तथा ऊना जिलों के कृषि अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों के खेतों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर किसान की जेब में एटीएम की तरह किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए ताकि वे कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने सभी पात्र अधिकारियों को भी अपने-अपने किसान केडिट कार्ड बनवाने को कहा ।
मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का पंजीकरण किया जाए, जिससे मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त हो सके। उन्होंने भूमि की मैपिंग, कृषि योग्य भूमि की स्थिति का आकलन तथा विभिन्न फसलों के अनुरूप क्लस्टर आधारित खेती को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।
सिंचाई की सुविधा को दुरुस्त करने हेतु मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे पुरानी कुहलों और सिंचाई स्रोतों का अध्ययन करें और भू-संरक्षण अधिकारी अगली बैठक में जल क्षमता वृद्धि और कार्य योजना प्रस्तुत करें। उन्होंने वर्षा जल संग्रहण प्रणाली तथा नलकूपों की स्थापना पर भी ज़ोर दिया।
मंत्री ने निष्क्रिय पड़े कृषि फार्मों को सक्रिय कर उनमें एग्रो टूरिज्म और नवाचार आधारित गतिविधियां आरंभ करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सभी फार्मों में सिंचाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
साथ ही मिट्टी परीक्षण की महत्ता को रेखांकित करते हुए कृषि मंत्री ने अधिक से अधिक किसानों की भूमि का परीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई योजनाओं को बढ़ावा देने की भी बात कही।
बैठक में देहरादून में हाल ही में संपन्न रिमोट सेंसिंग प्रशिक्षण का भी उल्लेख हुआ, जिसके लिए अधिकारियों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।
अतिरिक्त कृषि निदेशक डॉ. राहुल कटोच ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाएगी। कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान ने कृषि मंत्री व सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।
बैठक में जाइका प्रोजेक्ट निदेशक, उपनिदेशक कृषि, विषय विशेषज्ञ, सॉयल टेस्टिंग अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।