सामाजिक-आर्थिक आधार पर 10 नंबर बोनस के रूप में देकर सरकारी नौकरी पर भर्ती को कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने पर प्रतिक्रिया

बीजेपी ने हजारों लोगों का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में डूबो दिया है: रामपाल माजरा

बीजेपी झूठ बोलकर लोगों से वोट लेती है और बदले में भोले भाले लोगों को सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार उपहार स्वरूप देती है

चंडीगढ़, 22 मई। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बीजेपी सरकार द्वारा सामाजिक-आर्थिक आधार पर 10 नंबर बोनस के रूप में देकर सरकारी नौकरी पर भर्ती को कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट ने यह कह कर भर्ती को रद्द किया है कि इसमें नौकरी पाने वालों की कोई गलती नहीं है बल्कि बीजेपी सरकार ने सामाजिक-आर्थिक आधार पर अतिरिक्त अंक देने वाला नियम ही गलत बनाया है। कोर्ट ने इन अंकों को अवैध ठहराया और कहा कि चयन प्रक्रिया में जानबूझ कर कमियां छोड़ी गई।
रामपाल माजरा ने कहा कि बीजेपी सरकार की नौकरी देने की मंशा कभी थी ही नहीं। बीजेपी ने चुनाव में प्रदेश के लोगों से वादा किया था कि 2 लाख पक्की नौकरी देंगे लेकिन कोर्ट ने ही इनकी पोल खोल कर रख दी है। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए नौकरी देने के नाम पर वोट ले लिए। अब उन लोगों के साथ इतना बड़ा धोखा बीजेपी सरकार ने किया है कि लगभग 30 हजार लोगों का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में डूब गया है। बीजेपी बहुत ही झूठी पार्टी है जो सिर्फ झूठ और जुमले लोगों को देते हैं। बीजेपी झूठ बोलकर लोगों से वोट लेती है और बदले में भोले भाले लोगों को सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार उपहार स्वरूप देती है। इतना ही नहीं बीजेपी ने लगभग 95 प्रतिशत गजेटेड पदों पर हरियाणा से बाहर के लोगों को भर्ती किया है और ऐसा करके प्रदेश के योग्य युवाओं के साथ न केवल धोखा किया है बल्कि प्रदेश के युवाओं को इस लायक भी नहीं समझा है कि गजेटेड पदों पर भर्ती किया जाए।