सुजानपुर 14 मई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के छात्रों ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो विद्यालय की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण का स्पष्ट प्रमाण है।
सैनिक स्कूल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं में कैडेट क्षितिज चौधरी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, कैडेट पराग ने 98 प्रतिशत, और कैडेट वैभव कुमार सिंह तथा कैडेट अरमान ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस कक्षा में 38 कैडेट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी तरह, कक्षा 12वीं में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कैडेट हिमांशु ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि कैडेट प्रणव शर्मा और कैडेट भार्गव सोनी ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य, ग्रुप कैप्टन रचना जोशी ने इन उत्कृष्ट परिणामों के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में भी सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणामों में सभी सैनिक स्कूलों में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रिंसिपल मीट के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य को रक्षा राज्य मंत्री अजय सेठ जी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्कूल के होनहार कैडेट्स भविष्य में भी राष्ट्रीय सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गौरवान्वित करेंगे।