पंजाब जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट ने ही पंजाब सरकार के पानी न होने के झूठे दावों की खोली पोल: रामपाल माजरा

जल उपयोग के आंकड़ों के अनुसार पंजाब ने 2014-15 से अब तक सिर्फ 64 से 84 प्रतिशत जल ही उपयोग किया है

2014-15 में पंजाब का 6.621 एमएएफ कोटा था और उपयोग किया सिर्फ 4.642 एमएएफ यानी 70 प्रतिशत, उसके बाद 2015-16 से 2023-24 तक 76, 87, 84, 64, 69, 83, 76, 69 और 84 प्रतिशत ही पानी उपयोग किया है

मतलब साफ है कि पंजाब के पास पानी की कोई कमी नहीं है, सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह की नौटंकी की जा रही है

केंद्र सरकार पंजाब जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए पंजाब पर दबाव बनाए और हरियाणा के हिस्से का पानी तुरंत दिलवाए

चंडीगढ़, 14 मई। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के पानी का हिस्सा न देने के लिए पंजाब की आप सरकार के मंत्री और विधायक नंगल डैम पर धरना दिए बैठे हैं जिसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। रामपाल माजरा ने बुधवार को अंग्रेजी के एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट में साफ साफ लिखा है कि पंजाब ने पिछले दस सालों में कभी भी अपना पूरा जल कोटा उपयोग ही नहीं किया है। पिछले दस सालों में पंजाब में जितनी भी पार्टियों की सरकारे रही हैं उन सभी सरकारों ने हमेशा सार्वजनिक बयानबाजी में यही कहा है कि वे हरियाणा को पानी की एक अतिरिक्त बूंद भी नहीं देंगे। हालांकि, हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश करती हैं। पानी के बंटवारे के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि पिछले इस सालों में पंजाब ने कभी भी पानी का पूरा कोटा तक इस्तेमाल नहीं किया है। पंजाब जल संसाधन विभाग के जल उपयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पंजाब ने 2014-15 से अब तक सिर्फ 64 से 84 प्रतिशत जल ही उपयोग किया है। 2014-15 में पंजाब का 6.621 एमएएफ कोटा था और उपयोग किया सिर्फ 4.642 एमएएफ यानी 70 प्रतिशत, उसके बाद 2015-16 से 2023-24 तक 76, 87, 84, 64, 69, 83, 76, 69 और 84 प्रतिशत ही पानी उपयोग किया है। इस रिपोर्ट ने पंजाब सरकार को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। मतलब साफ है कि पंजाब के पास पानी की कोई कमी नहीं है। सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह की नौटंकी की जा रही है।
रामपाल माजरा ने केंद्र की सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए पंजाब पर दबाव बनाए और हरियाणा के हिस्से का पानी तुरंत दिलवाए।