आईटीआई नगरोटा बगवां में 19 को साक्षात्कार, दुबई में मिलेगा रोजगार
नगरोटा बगबां 14 मई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नगरोटा बगवां स्थित सेराथाना देश और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का बहुमूल्य अवसर लेकर आया है। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर विनोद धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई को नामी कंपनी अशोक लेलैंड संयुक्त अरब अमीरात के दुबई प्लांट के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेगी।
उन्होंने बताया कंपनी द्वारा सुबह बजे से साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे और साक्षात्कार उपरांत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा स्थाई आधार पर नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी। प्रधानाचार्य ने कहा कंपनी द्वारा स्थाई आधार पर नियुक्तियां देना युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा साक्षात्कार में हिमाचल प्रदेश के साथ पूरे देश के युवा भाग ले सकते हैं।
कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 22 हजार रुपए प्रति माह वेतन शुरुआत में दिया जाएगा। ओवरटाइम का वेतन ओवर टाइम के समय अनुरूप होगा साथ ही उन्हें सालाना बोनस भी दिया जाएगा। चयनित युवाओं के लिए रहने और खाने की सुविधा भी कंपनी द्वारा निशुल्क होगी। प्रधानाचार्य ने बताया कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को वीजा और जॉइनिंग फ्लाइट टिकट की सुविधा देगी, साथ ही 2 वर्ष में एक बार घर आने जाने के लिए टिकट की सुविधा भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट फोटोकॉपी दोनों तरफ की रंगीन और जिन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है कॉपी, व्हाइट बैकग्राउंड वाली दो पासपोर्ट साइज फोटो, शिक्षा के प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी , कार्य अनुभव लैटर सहित, आधार कार्ड और रिज्यूम अपने साथ अवश्य लाएं।
उन्होंने बताया साक्षात्कार में 18 से 26 वर्ष के ऐसे युवा भाग ले सकेंगे जिन्होंने ऑटो पेंटर, जनरल फिटर, वेल्डर, ऑटो इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक और मेंटेनेंस के व्यवसाययों में आईटीआई उत्तीर्ण की हो। प्रधानाचार्य ने कहा पात्रता रखने वाले सभी उम्मीदवार इस मौके का लाभ अवश्य उठाएं और साक्षात्कार में भाग लेने के लिए 19 मई को नगरोटा बगवां स्थित सेराथाना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे। उम्मीदवार जानकारी हेतु 7876565347 और 9459445000 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
===============================
आईटीआई दाड़ी से क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला तक रहेगा यातायात बंद
धर्मशाला, 14 मई। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता ने बताया कि आईटीआई दाड़ी से क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला तक सड़क पर तारकोल बिछाने के कार्य के चलते 15 मई, 2025 को सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। उन्होंने सड़क उपयोगकर्ताओं से 15 मई, 2025 को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध किया।
=======================================
15 मई को टांडा रेंज में फायरिंग का अभ्यास
धर्मशाला, 14 मई: सहायक आयुक्त कांगडा स्थित धर्मशाला ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा दिनांक 15 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से रात्री 9 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी व साथ लगते क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बचा जा सके।