चंडीगढ़, 14.05.25- महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन दरिया, चंडीगढ़ ने श्रीमती सकिंद्रा देवी मेमोरियल मल्टीमीडिया हाल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया। नर्सरी से सेकंड क्लास के स्टूडेंट की मदर्स को स्कूल में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को मनोरंजन एवं महत्वपूर्ण बनाने के लिए फन गेम्स का भी प्रबंध किया गया।

"बिंदी लगाओ"प्रतियोगिता का आगाज स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजु मोदगिल ने किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत माताओं को एक दिए गए चित्र पर बिंदी लगाने के लिए स्टेज पर बुलाया गया। उनके आंखों पर चुनरी बांधी गई और दिए गए चित्र पर माथे पर बिंदी लगाने को कहा। यह प्रतियोगिता मनोरंजन होने के साथ-साथ सबके चेहरों पर मुस्कान लाने वाली थी। चुनरी बंधी होने के कारण बिंदी को सही स्थान पर लगाना मुश्किल कार्य था। उचित जगह पर बिंदी लगाने के लिए शायदा को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।

"गुब्बारा फोड़ो प्रतियोगिता" में भी हंसी के फब्बारे फूट रहे थे। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अपने बैलून को बचाना और दूसरे के बैलून को फोड़ना था। इस प्रतियोगिता ने हर किसी को आकर्षित किया। बैलून फोड़ने की अंतिम दौर में ज्योति को प्रथम स्थान मिला। उन्हें भी विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपनी मदर्स के लिए गीत गाये और मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।