हिसार, 14.05.25-- पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12 वीं कक्षा का रिजल्ट मेरिट पर आने पर स्कूल की मैनेजमेंट, मुख्य अध्यापक व अधयापिका के साथ-साथ बच्चों ने खुशी जाहिर की। स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस खुशी पर मिठाई वितरण करके बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद दिया। श्री गर्ग ने स्कूल के बच्चों को आगे उच्चशिक्षा प्राप्त करके देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करने की प्ररेणा दी।

बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल हमेशा ही 10वीं व 12 वीं में हरियाणा में अव्वल स्थान पर रहता है और स्कूल के विद्यार्थी पीयूष पिंगल, साहिल, लव, सिमरन शर्मा, अव्वल स्थान पर आयें है। 12वीं कक्षा के बच्चे 100% पास हुए हैं। पीजीएसडी स्कूल के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में अव्वल स्थान पर आते हैं।

बजरंग गर्ग ने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा स्कूल को मॉडर्न बनाया गया है। जिसमें कंप्यूटर क्लास, लिफ्ट, म्युजिक क्लास, साईस लैब के अलावा हर प्रकार की सुविधा बच्चों को शिक्षा के लिए दी गई और स्कूल का भव्य रूप से सौंदर्यकरण किया जा रहा है जिसके कारण स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ी है।

इस अवसर पर प्रधान नारायण दास बंसल, वरिष्ठु उप प्रधान कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रिंसिपल सत्येंद्र गोयल, उप प्रधान रमेश लोहिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा,पितरूमल गोयल, गुलशन महाजन, रोशन लाल गोयल, गोपाल कृष्ण बंसल, रामावतार सिंगल, कृष्णा कुमार बंसल, डाक्टर के के वर्मा आदि प्रतिनिधि व अध्यापक मौजूद थे।