हमीरपुर, 6 मई। हमीरपुर में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इस बैठक में जिले में संचालित विभिन्न केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा में जिन प्रमुख योजनाओं को शामिल किया गया, उनमें मटौर-शिमला फोरलेन, हमीरपुर-मंडी सड़क परियोजना, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का भवन निर्माण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पीएम सूर्या योजना और कृषि आधारित योजनाएं शामिल थीं।
सांसद अनुराग ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माण में हो रही अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कार्यों की धीमी गति पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती प्लास्टिक की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री ठाकुर ने घोषणा की कि वे अपनी सांसद निधि से विधानसभा स्तर पर सबसे अधिक प्लास्टिक एकत्रित करने वाली 10 पंचायतों को एक-एक लाख रुपये तथा 2 पंचायतों को 50-50 हजार रुपये प्रदान करेंगे।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद गर्मियों में पेयजल संकट बना हुआ है। उन्होंने दीर्घकालिक सोच के साथ योजनाएं तैयार करने पर बल देते हुए कहा कि अब 20 नहीं, बल्कि 200 वर्षों को ध्यान में रखकर नीतियां बनानी होंगी।
उन्होंने जल संकट से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु समन्वित कार्य योजना तैयार करने और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक बड़सर इन्द्र दत्त लखनपाल, विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली, उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री भगत सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व दिशा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के समापन पर उपायुक्त हमीरपुर ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन किया जाएगा।