जिला मुख्यालय चंबा में व्यवसायिक वाहनों में डस्टबिन रखने बारे समीक्षा बैठक आयोजित,
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता
चंबा 6 मई 2025,जिला मुख्यालय चंबा में व्यवसायिक वाहनों में डस्टबिन रखने बारे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में परिवहन विभाग तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में व्यवसायिक वाहनों में डस्टबिन स्थापित करने बारे विस्तृत समीक्षा व चर्चा की गई।
बैठक में शुगल सिंह डीडीएम-एचआरटीसी ने उपायुक्त को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला चंबा में परिवहन निगम की 70 बसों में डस्टबिन स्थापित किए जा चुके हैं जबकि शेष सभी बसों में एक सप्ताह के भीतर डस्टबिन स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी बस अड्डा चंबा में सूखा व गीला कूड़ा कचरा डालने के लिए दो बड़े डस्टबिन स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें बसों के डस्टबिन खाली किए जाएंगे तथा इन्हें नगरपालिका द्वारा खाली किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय चंबा के अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जिला की सभी निजी परिवहन संगठनों को व्यवसायिक वाहनों में डस्टबिन लगाने के लिए लिखित निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर शुगल सिंह डीडीएम-एचआरटीसी, रूचि महाजन कार्यकारी अधिकारी नप चंबा, संजीव कुमार अधीक्षक परिवहन विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।