धर्मशाला, नगरोटा 06 मई। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से 200 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ नई मुख्यमंत्री स्वच्छ जल शोधन योजना की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से पेयजल भंडारण योजनाओं के विस्तार का निर्माण कार्य किया जा रहा है । मंगलवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने गांव के बुजुर्गों से केरटा, पंडोल (सुन्नी) और बड़ी दा लाहड (खावा) में पेयजल भंडारण योजनाओं का उद्घाटन करवाने के उपरांत व्यक्त किए।
आरएस बाली ने सुन्नी पंचायत के पंडोल और केरटा में 20 लाख की लागत से निर्मित 2 लाख लीटर की क्षमता के पेयजल भंडारण टंकी का बुजुर्गों से उद्घाटन करवाया इसके उपरांत 11 लाख पांच हजार रूपये की लागत से 25 हजार लीटर क्षमता के पेयजल टैंक का उद्घाटन बुजुर्गों से करवाया उन्होंने खावा पंचायत के बड़ी दा लाहड पहुँचकर 30 हजार लीटर की क्षमता के पेयजल टैंक का उद्घाटन गांव के बुजुर्गों से करवाया जिसे 17 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा गांवों के अंदर बनी पानी की टंकियों की भंडारण क्षमता को अब बढ़ाने की जरूरत है जिससे लोगों को बेहतर पानी की सुविधा मिल सके इस कार्य को प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है जिसके परीणाम स्वरूप नए टैंक बनाए गए हैं।
उन्होंने सुन्नी केरटा में क्षतिग्रस्त सड़क के कार्य को एक माह में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर उनका निपटारा किया।

यह रहे उपस्थित।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर, कमल चैधरी, अन्य अधिकारी प्रधान संजीवना, शशि बाला और ग्रामीण मौजूद रहे।