*राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के प्रस्तावित हमीरपुर दौरे को लेकर बैठक आयोजित
*राज्यपाल 8 मई को अंतरराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
हमीरपुर, 6 मई। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के 8 मई को हमीरपुर के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अमरजीत सिंह ने की।
उपायुक्त ने बताया कि राज्यपाल अंतरराष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
राज्यपाल सुबह सर्किट हाउस हमीरपुर से स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके उपरांत वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में दोबारा शुरू की जा रही रैडक्रॉस लैब का शुभारंभ करेंगे।
राज्यपाल शहीद कैप्टन मृदुल तथा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात वे जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बचत भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल, पहचान संस्था के विशेष बच्चों द्वारा निकाले जाने वाले रैफल ड्रा में भी मौजूद रहेंगे। इस रैफल ड्रा का प्रथम पुरस्कार ह्यूंडई क्रेटा कार है।
राज्यपाल द्वारा रैडक्रॉस के क्षेत्र में अधिक रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों, उदार दानदाताओं तथा खेल, कला और संगीत जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर, एसडीएम संजीत सिंह, सहायक आयुक्त अनुपम ठाकुर, जिला विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सांख्यान, जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार, जिला योजना अधिकारी अरुण चौधरी तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अपने सुझाव दिए।