चण्डीगढ़, 06.05.25- : भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था के संस्थापक व समाजसेवी अनूप सरीन के नेतृत्व में आज जनजागृति अभियान के तहत सैक्टर 45 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और इस निर्मम और कायराना हरकत के विरोध में युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि देश ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी दुख:द घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रदर्शन के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
अनूप सरीन ने आतंकवाद के विरुद्ध देश की एकजुटता और संकल्प को दोहराया और आने वाले दिनों में ये जनजागृति अभियान शहर के विभिन्न सैक्टरों में जारी रखने की जानकारी दी।
इस अवसर पर राकेश कनोजिया, नरिन्दर शर्मा, मनोज शर्मा, राजेश, हरीश, अश्वनी शर्मा, सपना शर्मा, मनोज एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।