CHANDIGARH,दिनांक: 6 मई 2025- मैं, अवी भसीन, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ इकाई, समस्त व्यापारिक समुदाय, उद्यमियों, बाजार संघों, औद्योगिक संगठनों, तथा स्थानीय निवासियों से अपील करता हूँ कि 7 मई 2025 (बुधवार) को सायं 7:30 बजे से 7:40 बजे तक आयोजित मॉक ड्रिल में पूर्ण सहयोग करें।
यह मॉक ड्रिल प्रशासन द्वारा जनसुरक्षा व आपातकालीन स्थितियों की तैयारी के लिए की जा रही है, जिसमें 10 मिनट का पूर्ण ब्लैकआउट रखा गया है। इस अवधि में घर, दुकान, वाहन, जनरेटर, इन्वर्टर, लिफ्ट आदि की सभी लाइटें व विद्युत उपकरण बंद करना अनिवार्य होगा।
सायरन व्यवस्था:
7:30 बजे – ऊपर-नीचे की ध्वनि वाला सायरन बजेगा (ड्रिल आरंभ का संकेत)
7:40 बजे – सीधी ध्वनि वाला सायरन बजेगा (ड्रिल समाप्ति का संकेत)
यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम प्रशासन के इस प्रयास में भाग लें और आपदा प्रबंधन की तैयारी में अपना योगदान दें।
आपसे अनुरोध है कि अपने-अपने स्तर पर इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं उद्यमियों से विशेष अनुरोध है कि वे इस ड्रिल को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।