पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

हमारे देश में जब फौजे लड़ने जाती थी तो उनका मनोबल बढ़ाया जाता था, मगर लगता है कि कांग्रेस और विपक्ष के कुछ लोग पाकिस्तान से मिले हुए है, लोगों को इन पर नजर रखनी पड़ेगी : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री की आवाज व दावा फौजियों में करंट की तरह दौड़ रहा है, फौज इंतजार में है कि कब उन्हें मौका मिले और वह पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दें : अनिल विज

जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : विज


चंडीगढ़/अम्बाला, 06 मई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा कटाक्ष करने वालों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश के गद्दार है और यह कर नहीं रहे बल्कि इनसे करवाया जा रहा है।

पत्रकारों से आज बातचीत करते हुए श्री विज ने कहा कि देश में जयचंद हमेशा रहे हैं, कई तरीकों से सेना का मनोबल यह गिराना चाहते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान राफेल का मजाक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष उड़ा रहे हैं जोकि ठीक नहीं हैं। हमारे देश में जब फौजे लड़ने जाती थी तो उनको उत्साहित किया जाता था और गीत “ओ पवन वेग से उड़ने वाले घोड़े” गाकर उनका हौंसला बढ़ाया जाता था। मगर लगता है कि ये (कांग्रेस और विपक्ष के कुछ लोग) पाकिस्तान से मिले हुए हैं और लोगों को इन पर नजर रखनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान से प्यार बार-बार उजागर होता है, उसका हम कारण भी समझते हैं क्योंकि पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है। हिंदुस्तान का विभाजन कर धर्म के आधार पर दो देश बनाए गए , तो पाकिस्तान को कांग्रेस ने ही बनाया है। जिस तरह से बच्चा जैसा भी हो, लेकिन मां-बाप को अपने बच्चे प्यारे लगते हैं, इसी तरह कांग्रेस को पाकिस्तान बहुत प्यारा लगता है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है। मगर आज हिंदुस्तान की फौज में इतना करंट है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जो आवाज है और जो वह दावा कर रहे हैं, वो फौजियों में करंट दौड़ रहा है और फौजी इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब वह पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दें।
----------------------
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

हमारी सिविल डिफेंस तनाव परिस्थिति में देश के अंदर कार्य करती है जिसे एक्टिवेट करना जरूरी है और इसीलिए मॉकड्रिल कराई जा रही है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़/अम्बाला , 06 मई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती के बयान कि सेना को कश्मीर में धरपकड़ बंद कर देनी चाहिए, पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेना को क्या करना चाहिए यह सेना को ही करने देना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि सेना खुद निर्णय ले तो अन्य नेता क्या है?। जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि “सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए”।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने देश से आह्वान करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की जनता केवल अपनी सेनाओं के साथ खड़ी हो और उनका हौंसला बढ़ाए तथा नकारात्मकता फैलाने वालों का ऐसा बुरा हाल करे कि एक भी आवाज सेना के खिलाफ नहीं आनी चाहिए।

हमारी सिविल डिफेंस तनाव परिस्थिति में देश के अंदर कार्य करती है जिसे एक्टिवेट करना जरूरी है और इसीलिए मॉकड्रिल कराई जा रही है : विज

वहीं, पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में सात मई को मॉकड्रिल कराने के आदेश पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने पहले भी लड़ाईयां देखी है। सन 1965 और 1971 भारत-पाक युद्ध में ब्लैक आउट होते थे और सभी सुरक्षित स्थानों पर चले जाते थे। यदि हम हमला करने जा रहे हैं, तो पाकिस्तान में भी ब्लैक आउट हो रहे हैं। हमारी सिविल डिफेंस होती है जो ऐसी परिस्थिति में वह देश के अंदर कार्य करती है जिसे एक्टिवेट करना जरूरी है और इसीलिए मॉकड्रिल कराई जा रही है।
=====================================
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

जब भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद किया उसे काउंटर करने के लिए पंजाब ने हरियाणा का पानी बंद किया है जिसके पीछे गहरी साजिश है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

देश हित को सर्वोपरि मानते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस मसले को खत्म करना चाहिए : विज


चंडीगढ़/अम्बाला, 06 मई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं देने के निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो ऐसे समय में जब देश युद्ध के लिए आगे बढ़ रहा है, एकता दिखाने के बजाए इस प्रकार के मुद्दे उठा रहे हैं”। उन्होंने कहा कि देश हित को सर्वोपरि मानते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस मसले को खत्म करना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह मामला खासतौर जब भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद किया, उसके बाद उठाया गया। इसे काउंटर करने के लिए इन्होंने (पंजाब सरकार) ने हमारा (हरियाणा) का पानी बंद किया है जिसके पीछे गहरी साजिश है। वह तो यही कहेंगे कि पंजाब के नेताओं को इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए क्योंकि हरियाणा को पहले भी पानी मिल रहा था। बीबीएमबी ने भी कहा कि 8500 क्यूसिक पानी हरियाणा को दो, केंद्रीय गृह सचिव ने भी कहा कि हरियाणा को पानी दो।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे समय में आपस की लड़ाई नहीं करनी चाहिए जिसका अंजाम बुरा होगा। इसका असर देश की सेनाओं पर भी पड़ सकता है। इसलिए देश हित को सर्वोपरि मानते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस मसले को खत्म करना चाहिए।