चण्डीगढ़, 21.04.25 : चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन ऐसोसिएशन (सीएससीए) के चैप्टर यंग फरैंडन्स फारएवर की मासिक बैठक सैक्टर 42 के सामुदायिक केंद्र में संस्था के अध्यक्ष दीदार सिंह और सेक्रेटरी गोपाल कृष्ण सूद की अगुआई में हुई जिसमें बुजुर्गों के साथ सुख दुःख साँझा किया गया व उनकी मिज़ाज-पुर्सी की। सुभाष अग्रवाल मुख्य अतिथि, जसबीर बन्टी, सीनियर डिप्टी मेयर, विशेष अतिथि सज्जन सिंह कार्यक्रम के विशेष वक्ता थे। रेखा छाबड़ा ने कल्चर कार्यक्रम पेश किया जिसमें संगीत अध्यापक सोमेश गुप्ता, पुष्प लता, मुनीश्वर जैन, राकेश, वीणा शर्मा, नीलम गोयल, संजय शर्मा, पवन कश्यप, राकेश अरोड़ा, रेखा शर्मा, दीपक रिखी, आशा शर्मा, सरिता कौशिक, सविता, राज बाला, मीनाक्षी शर्मा, विजय सिंगला और पवन शर्मा द्वारा खूबसूरत गीत गाए तथा जिन सदस्यों के जन्म दिवस अप्रैल के महीने में पड़ते हैं उन सदस्यों का जन्मदिन भी मनाये गए।