असंध, 02.06.23- भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और गांव की सरकार कहलाने वाली ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गांवों में पुस्तकालय, व्यायामशाला, ओपन जिम, इंडोर जिम और महिला सांस्कृतिक केंद्र ऐसी नवीन व्यवस्थाएं हैं जो ग्रामीण जीवन को और अधिक सुखमय बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज क्षेत्र के अलावला गांव में निर्माणाधीन ग्राम ज्ञान केंद्र के निरीक्षण के उपरांत ग्राम वासियों से बातचीत में यह टिप्पणी की। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के 6000 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवा कर पहले ही गांव के घर -आंगन जगमग किए जा चुके हैं। ग्राम सचिवालय और ज्ञान केन्द्रों का निर्माण भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार चाहती है कि ग्राम पंचायतें विधिवत ग्राम सचिवालय या ग्राम ज्ञान केन्द्रों से अपने दैनंदिन कार्यों का संचालन करें।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने गांव के सरपंच अजीत सिंह, पंच अक्षय वर्मा, समाजसेवी बाद सिंह राणा, कर्मवीर राणा आदि से ग्राम सचिवालय और ग्राम ज्ञान केंद्र के नाम से विकसित की गई इमारत के संबंध में जानकारियां अर्जित की। उन्हें बताया गया कि इस परिसर में मिट्टी के भराव के अलावा चारदीवारी का कार्य लंबे समय से अधर में पड़ा है। डॉ. चौहान ने मौके पर मुनक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रशांत कुमार से इस संबंध में बात की और उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक अपडेट उपलब्ध कराने के लिए कहा।

इस बीच पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस भवन की परिकल्पना ज्ञान केंद्र के रूप में की गई थी और इसमें पंचायत के कार्यालय के अलावा पुस्तकालय और अटल सेवा केंद्र की स्थापना भी प्रस्तावित है। डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम सचिवालय या ज्ञान केंद्र ग्राम पंचायतों और ग्राम वासियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं और सरकार चाहती है की इनका अधिक से अधिक सदुपयोग हो। उन्होंने कहा कि अलावला का यह भवन अगले चंद सप्ताह के भीतर पूरा किया जाना चाहिए ताकि यहां की ग्राम पंचायत अपना रोजमर्रा का काम यहीं से संचालित कर सके।

इस अवसर पर सरपंच अजीत सिंह, पंच अक्षय वर्मा, समाजसेवी बाद सिंह राणा, कर्मवीर राणा, साब सिंह, रणबीर आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।