स्कूल परिवहन सुरक्षा को लेकर उपमण्डल स्तरीय बैठक आयोजित

SOLAN,06.03.23-स्कूल परिवहन सुरक्षा को लेकर उपमण्डल स्तरीय बैठक आज उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में उपमंडलाधिकारी सोलन संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में संजय कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए चलाई जाने वाली स्कूल बसों के पूर्ण दस्तावेजों की जांच कर उनका रिकॉर्ड रखना स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन 23 अक्तूबर, 2018 को जारी हिमाचल प्रदेश राज्य शासन द्वारा प्रकाशित अधिसूचना का पालन करें।
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन स्कूली बच्चों को ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी निजी वाहनों के दस्तावेज व रिकॉर्ड स्कूल में भी रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो अभिभावक बच्चों को स्कूल से ले जाने व छोड़ने के लिए निजी वाहन का उपयोग करते है उन अभिभावकों से इस संबंध में अंडर्टेकिंग लेना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उपमण्डल विद्यालय प्रबंधन परिवहन अधिकारी, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
============================================
7 मार्च को होगा मैराथन का आयोजन- अमित मैहरा

इच्छुक महिलाएं और लड़कियां पुलिस विभाग में करवाएं पंजीकरण

चंबा 6 मार्च-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को जिला प्रशासन के सौजन्य से "बेटी बचाओ - बेटी पढाओ योजना" के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं के लिए मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन सुबह 6:30 बजे मिलिनियम गेट चम्बा से हरदासपुरा तथा टीबी वार्ड से होते हुए जनजातीय भवन बालू तक आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि मैराथन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान 8 हजार जबकि तृतीय करने वालो को 5 हजार रुपये की राशि सहित ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे ।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चौथे से दसवें स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 1000 रुपये की राशि व सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे । इच्छुक लड़कियां एवम महिलाएं मैराथन में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण पुलिस विभाग में करवाएं। पंजीकरण के संबंध की जानकारी के लिए दूरभाष नंबरों 88948-14036, 70188-49606, 88948-14036, 01899-222242 94184-31233 पर संपर्क किया जा सकता है।
=============================================
.कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों के वेतन व लंबित बिलों के भुगतान को लेकर कार्यवाही शुरू
हमीरपुर 06 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद तैनात ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन व लंबित बिलों के भुगतान को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश सरकार से पत्राचार के माध्यम से मामले को उठाया है, अब जो भी निर्देश सरकार की ओर से कर्मचारियों के वेतन व लंबित बिलों के भुगतान को लेकर आएंगे, उसके बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।