सभी उपभोक्ता 15 अगस्त तक इकेवाईसी करवायें, वरना बंद हो सकता है राशन मिलना-विजय सिंह
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि 15 अगस्त 2023 तक किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर अपना ईकेवाईसी करवा लें ताकि सरकार द्वारा दिये जाने वाला सस्ता राशन उन्हें उपलब्ध हो सके।

नाहन, 3 अगस्त। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि 15 अगस्त 2023 तक किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर अपना ईकेवाईसी करवा लें ताकि सरकार द्वारा दिये जाने वाला सस्ता राशन उन्हें उपलब्ध हो सके।

जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति सिरमौर विजय सिंह ने कहा कि जो उपभोक्ता निर्धारित तिथि तक अपना ईकेवाईसी नहीं करवायेगा उसे सरकार द्वारा दिये जाने वाला राशन नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के हितों को देखते हुए, ईकेवाईसी किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर करवाई जा सकती है। जो उपभोक्ता निजी कारणों से अपने मूल स्थान के अलावा हिमाचल के किसी अन्य जिले में रह रहा है वह अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपना इकेवाईसी करवा सकता है, यह सुविधा हर जगह उपलब्धा है।

====================================

भ्यूली क्षेत्र में 5 अगस्त को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
मंडी, 03 अगस्त । 5 अगस्त को 11 केवी भ्यूली उच्च ताप लाइन की जरूरी मरम्मत एवं रख रखाव का कार्य किया जायेगा । जिस कारण 11 केवी भ्यूली के तहत आने वाले अप्पर भ्यूली, लोअर भ्यूली, आई.जी. आफिस तथा पुरानी मंडी के कुछ क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-3 होशियार सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य स्थगित या अगले दिन किया जाएगा ।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।
.0.