संवाद युवा मंडल के कलाकारों ने आपदा प्रबंधन की दी जानकारी

मंडी(रिवालसर), 12 अक्तूबर। ग्राम पंचायत रिवालसर में संवाद युवा मंडल के कलाकारों ने जिला प्रशासन एवं लोक संपर्क विभाग के सौजन्य से आपदा जोखिम कटौती विषय पर फोक मीडिया शो का आयोजन किया। कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने कलाकारों ने जनता को आपदा प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई
कलाकारों लघु नाटक के माध्यम से बताया कि हाल में जिला में मानसून के मौसम में भारी वर्षा के कारण जानो-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसी स्थिति को कम करने के लिए घरों का निर्माण सुरक्षित जगह पर गुणात्मक सामग्री द्वारा किया जाना बेहद आवश्यक है ताकि आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। कलाकारों ने बताया कि अचानक आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न होने के दौरान धैर्य रखना आवश्यक है। आपदा जैसे हालातों में जागरूक व्यक्ति किसी भी प्रकार के नुकसान को कम करने में सहायक सिद्ध होता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान सुलोचना देवी उप प्रधान कमल प्रकाश तथा अन्य पंचायत प्रमुख मुख्य रूप से मौजूद रहे।
=================================

मेल और पार्सल के प्रसंस्करण की दी जानकारी

मंडी, 12 अक्तूबर। डाक सप्ताह के अंतर्गत रेल डाक सेवा मंडी द्वारा छंटाई कार्यालय मंडी में डाक और पार्सल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक रेल डाक सेवा मंडी राम प्रसाद नेगी ने गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (प्राइमरी विंग) के 40 बच्चों को छंटाई कार्यालय मंडी में मेल और parcel के प्रसंस्करण के बारे मे पूर्ण जानकारी दी और डाक टिकट एवं डाक के आदान-प्रदान के बारे में भी बताया।

================================
हरोली में हर घर, हर गांव में हर जन को नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रति किया जाएगा जागरूक
ऊना, 12 अक्तूबर - हरोली उपमंडल में हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के एसडीएम हरोली स्वयं आगे आएं हैं। वीरवार को हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत दुलैहड़ में नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत संचालित किए जा रहे हर घर दस्तक अभियान का शुभारंभ एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए वह प्रशासन के साथ मिलकर इस अभियान पर काम करेंगे तथा आने वाले समय मे हर पंचायत में प्रशासन के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर घर, हर गांव में हर जन के साथ इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हर ब्लॉक में दो हॉस्पिटलों में नशे से बीमार व्यक्तियों का ईलाज फ्री में किया जायेगा जैसे अन्य बीमारियों का ईलाज होता है वैसे ही नशे से बीमार व्यक्तियों का ईलाज भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को नशे से छुटकारा पाने से सबंधित जानकारी नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि आपके इलाके में कोई नशे का सेवन या कारोबार कर रहा है तो ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर इसकी जानकारी दे सकता है।
इस मौके पर स्थानीय प्रधान नंद किशोर व उप प्रधान ने पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों से नशा मुक्त ऊना अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर हरोली ब्लॉक के मुख्य समन्वयक जयेंद्र हीर, नशा निवारण केंद्र घालूवाल प्रबंधक अजय भारती, ग्राम पंचायत प्रधान नंद किशोर, उप प्रधान पवन राणा, जीएसएसएस प्रिंसिपल जगजीत सिंह, वार्ड पंच नीलम, पूनम, वीना भाटिया साथ आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर मौजूद रही।
=====================================
कलाकारों ने रावमापा कलोह व घनारी में विद्यार्थियों को आपात स्थिति से निपटने बारे किया जागरूक
ऊना, 12 अक्तूबर - आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने आज रावमापा कलोह व घनारी में छात्र व छात्राओं को आपदा न्यूनीकरण के विषय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आरके कलामंच के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में सबसे पहले स्थानीय लोग ही पहुंचते हैं। इसलिए आमजन मानस को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होना आवश्यक है ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके।
इस मौके पर रावमापा कलोह व घनारी के प्रधानाचार्यों ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण द्वारा समर्थ 2023 के अंतर्गत स्कूलों में करवाएं जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है। कलाकारों द्वारा लघु नाटकों के माध्यम से आपात स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न उपाए बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होने से यहां स्कूली विद्यार्थी आपदा के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के बारे में जागरूक हो रहे हैं वहीं विद्यार्थी घर और समाज में भी संदेश पहुंचा रहे हैं कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्काल क्या किया जाना चाहिए।
इस अवसर विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
=====================================
कलाकारों ने रावमापा कलोह व घनारी में विद्यार्थियों को आपात स्थिति से निपटने बारे किया जागरूक
ऊना, 12 अक्तूबर - आरके कलामंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने आज रावमापा कलोह व घनारी में छात्र व छात्राओं को आपदा न्यूनीकरण के विषय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आरके कलामंच के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में सबसे पहले स्थानीय लोग ही पहुंचते हैं। इसलिए आमजन मानस को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होना आवश्यक है ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके।
इस मौके पर रावमापा कलोह व घनारी के प्रधानाचार्यों ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण द्वारा समर्थ 2023 के अंतर्गत स्कूलों में करवाएं जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है। कलाकारों द्वारा लघु नाटकों के माध्यम से आपात स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न उपाए बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होने से यहां स्कूली विद्यार्थी आपदा के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के बारे में जागरूक हो रहे हैं वहीं विद्यार्थी घर और समाज में भी संदेश पहुंचा रहे हैं कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्काल क्या किया जाना चाहिए।
इस अवसर विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
==========================
सोलन दिनांक 12.10.2023
बद्दी में वर्कशाॅप आॅन एप्लीकेशन आॅफ डिजिटल टेक्नोलाॅजीज़ फाॅर इफैक्टिव गर्वनेंस विषय पर कार्यशाला 13 अक्तूबर को
‘वर्कशाॅप आॅन एप्लीकेशन आॅफ डिजिटल टेक्नोलाॅजीज़ फाॅर इफैक्टिव गर्वनेंस’ विषय पर 13 अक्तूबर, 2023 को सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी स्थित ट्रीओइज़ रिजोर्ट, वर्द्धमान रोड़, हाईट हिलटाॅप ओपोज़िट यूनिकैम चैक में एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
यह कार्यशाला प्रातः 09.30 बजे से आरम्भ होगी।
कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश में डिजिटल तकनीक का महत्व, डिजिटल तकनीक के माध्यम से नागरिक आधारित सुविधाएं, हिम डाटा पोर्टल तथा आर्टिफिश्यिल इंटेलीजेंस के शासन में प्रयोग विषयों पर सारगर्भित चर्चा की जाएगी।
कार्यशाला का आयोजन प्रदेश के डिजिटल टेक्नोलाॅजीज़ एण्ड गर्वनेंस विभाग द्वारा किया जा रहा है।
===================================

आपदा से बचाव के सम्बन्ध में कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक

युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों द्वारा उप मंडल

चंबा,12 अक्तूबर-सलूणी के बस स्टैंड सलूणी व सुंडला बाजार में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से आपदा से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।

कलाकारों द्वारा उपस्थित जनसमूह को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों और बचाव के उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश युवा हिमालय पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है और भूकम्प, भूस्खलन, हिमस्खलन जैसे कई प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान को न्यून किया जा सके।

ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

===================================