हमीरपुर 20 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य पर संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की कड़ी में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन ने बेटियों को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय उच्च पाठशाला कोहला में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने कहा कि हमारी बेटियों को खेलों का महत्व समझना चाहिए तथा खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषाहार के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को करियर गाइडेंस भी प्रदान की गई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नारा लेखन, पेंटिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। मुख्यध्यापक राजिंद्र कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं, वृत पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।