हिसार, 08.11.25-- व्यापारी प्रतिनिधियों का सम्मेलन आजाद नगर हिसार में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग के अध्यक्षता में हुआ। इस सम्मेलन में व्यापारियों ने अनेकों समस्याओं पर विचार किया गया।

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद नगर में हजारों व्यापारी व्यापार कर रहे हैं। आजाद नगर में बहुत बड़ी आबादी है मगर आजाद नगर में अभी भी सड़क, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों की पूरी व्यवस्था तक नहीं है। सरकार को आजाद नगर के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए ताकि आजाद नगर में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करवाया जा सकें।

बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हिसार में आजाद नगर रोड पर इंडस्ट्रीज लगाने के लिए विशेष सुविधा देनी चाहिए। हरियाणा में पहले भारी संख्या में छोटे व मध्यम उद्योग लगे हुए थे मगर सरकार की तरफ से ध्यान ना देने के कारण प्रदेश में छोटे व मध्यम उद्योग भारी संख्या में बंद हो गई है जबकि हरियाणा में हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, कूलर, पंखे, साबुन, तेल, पींलग, निवार, दाल, आयल, ग्वार गम उद्योग भारी संख्या में लगे हुए थे। हरियाण में उद्योग बंद होने से लाखों लोग बेरोजगार हो गऐ हैं। सरकार को छोटे व मध्यम उद्योग लगाने के लिए व्यापारियों को विशेष सुविधा देनी चाहिए ताकि हरियाणा तेजी से पहले से ज्यादा तरक्की कर सकें। हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जिससे काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि कोई भी बदमाश हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ना कर सकें। बदमाश हरियाणा में अपराध करे उससे पहले ही सरकार को अपराधियों को पकड़ कर जेलों में भेजकर उनका पक्का इलाज करना चाहिए ताकि हरियाणा में अमन शांति बनी रहे।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अजाद नगर प्रधान मांगेराम खीचड़, राजेंद्र गोयल, जगदीश पूनिया, पूर्व प्रधान सोमवीर श्योराण, उप प्रधान नरेश बगला, महासचिव मनोज धारणीया, बबलू पूनिया, पार्षद सत्यवान पानू, कर्नल ओम प्रकाश, छोटू राम प्रधान, रोहतास जांगड़ा, महेंद्र सिंह मंहला, मोनू अग्रवाल, बलराज मलिक, सतीश बीज भंडार, हरनाथ सिंह, शक्ति मुंधलान, राजधहल सरपंच, सुरेश श्योधन्द, सुखबीर प्लाईवुड अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, उपप्रधान बजरंग असरावां, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि भाषण में मौजूद रहे।