चण्डीगढ़, 05.11.25- : वार्ड नं 23 में सड़कों की रीकार्पेटिंग का काम शुरू करवाने के लिए हार्मनी होम्स रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 35 के सदस्यों ने मेयर हरप्रीत कौर बबला का तहेदिल से आभार जताया है। एसोसिएशन की अध्यक्ष अनीता जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रोज इस मुद्दे पर हुई बैठक के दौरान मेयर ने निवासियों की चिंताओं को गंभीरता से सुना था और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था। प्रमुख मांगों में टूटी सड़कों की मरम्मत, नियमित सफाई व्यवस्था, सीवरेज प्रणाली में सुधार, और क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की बहाली शामिल थीं।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व राकेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष जितेंदर शर्मा, महासचिव एसके पराशर, सचिव अंजलि अरोड़ा व कार्यालय सचिव अशोक गर्ग आदि ने भी मेयर को धन्यवाद किया।