चण्डीगढ़ : भारत विकास परिषद, चण्डीगढ द्वारा प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर - 18 में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रेरणा पुरी (आईएएस), शिक्षा सचिव का परिषद के सदस्यों और स्कूल प्रिंसिपल ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी ने विद्यार्थियों को अत्यंत प्रेरणादायक विचार मार्गदर्शक के रूप में देते हुए बताया कि शिक्षा के साथ संस्कार तथा राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छा चरित्र होना जरुरी है। प्रतियोगिता में सरकारी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 22 ए ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि सरकारी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर, सेक्टर 35 दूसरे स्थान एवं सरकारी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 13, एनएसी, मनीमाजरा तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में सुनील ध्यानी, पूजा शर्मा, सोमेश गुप्ता शामिल थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मार्ग दर्शक अजय दत्ता, निदेशक,जीत गोगिया, सोमनाथ शर्मा, रीजनल जनरल सेक्रेटरी (कार्यक्रम अध्यक्ष), एमके विरमानी, मंजीत सिंह, प्रान्तीय महासचिव, डॉ. जसपिंदर कौर सूरी, प्रान्तीय वित्त सचिव, नवनीत गौड़ प्रांत गतिविधि संयोजक, संस्कार, विनोद पंडित, प्रांतीय संगठन मंत्री, बलदेव राज खुराना प्रांत गतिविधि सह संयोजक, संस्कार सहित पूर्व अध्यक्ष पीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद के एक स्वयंसेवी संगठन के अनुशासन, निःस्वार्थ सेवा, और सेवा भाव पर आधारित संगठन है समाज की सेवा के लिए समर्पित परिषद के काम के चार मुख्य स्तंभ हैं: संस्कार, सेवा, संपर्क और परियोजना।