हिसार, 05.11.25-- अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर छप्पन भोग, भंडारा, भजन समारोह व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भारी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में छप्पन भोग लगाने के उपरांत संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर अनेकों सालों से छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होता है। अग्रोहा धाम में हर देवी-देवताओं के त्योहार पर भव्य कार्यक्रम होते हैं। अग्रोहा धाम में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा और 28 नवंबर को भव्य महिला कलश यात्रा निकाली जाएगी और 5 दिसंबर को हवन व भंडारे का कार्यक्रम होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि साल के हर महीने पूर्णिमा की तारीख आती है। पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। यह दिन कार्तिक मास के समापन का प्रतीक होने के साथ-साथ धार्मिक और आध्यात्मिक सबसे पवित्र दिन माना जाता है। आज अग्रोहा धाम में कार्तिक मास पूर्णिमा पर भक्तों ने शक्ति सरोवर स्नान व दीप जलाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा पर भगवान विष्णु जी ने मत्स्य अवतार लिया था और इस दिन भगवान शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है। अग्रोहा धाम में भगवान शिव भोले के 12 ज्योतिलिंग की स्थापना की हुई है जिसमें एक पारद शिवलिंग भी है जिसके दर्शन से ही सब दुख दूर हो जाते हैं
इस अवसर पर कुसुम रालवासीया, पवन गर्ग, अनंत अग्रवाल, ईश्वर सेठ, राजेंद्र बंसल, रवि सिंगला, आशीष सिंगला, महेश अग्रवाल मथुरा, राजीव गोयल देहरादून, वीके अग्रवाल झांसी, प्रवीण गोयल गोरखपुर, कपूर चंद मित्तल फिरोजाबाद, अभय गर्ग लखनऊ, रमेश बंसल दिल्ली, प्रेम गुप्ता राजस्थान, संदीप कुमार,जर्मनी के पर्यटक एंड्रिया, बाबरा, करनप्रीत, कैटरीना, सुमन, नीना, खाना पाब्लो, पेन, वैक्सीन, लक्ष्मण सिंह मेहता, श्वेता शर्मा, नीलू राठौर, जितेंद्र कुमार यादव, मिर्जा राठौर, इंदु शर्मा, रितु अग्रवाल, ठाकुर सिंह, आदि भक्तों ने भारी संख्या में भाग लिया।